छत्तीसगढ़

एक ओर जहां कोरोना वायरस की महामारी समस्त देश में फैली हुई है

अनिल सिंह भदौरिया की खबर सबका संदेश के लिए

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-किरंदुल- एक ओर जहां कोरोना वायरस की महामारी समस्त देश में फैली हुई है भारत देश में लाखों संक्रमित पाए जा चुके हैं वहीं छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है अब तक लगभग 1000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाएं गए है तथा दिनों दिन नए मरीज़ सामने आ रहे है फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो लोग सुरक्षा के प्रति तनिक भी

 

सजग नहीं लगते आपको बता दें किरंदुल से रायपुर तक जाने वाली भारी वाहन 10 चक्का जो लौहनगरी किरंदुल व बचेली से लौह अयस्क भरकर रायपुर की ओर रवाना होती है और रायपुर से वापिस आने के बाद 10 चक्का के वाहन चालक अपने अपने गृह को जाते है जबकि अभी कुछ दिनों पहले बचेली के थाना प्रभारी ने बी टी ओ ए के सदस्यों के साथ बैठक ली थी जिसमें साफ कहा गया था 10 चक्का के ड्राइवर रायपुर जाते हैं और रायपुर से दुसरे राज्य जैसे महाराष्ट्र ओडिशा और तेलांगना आंध्रप्रदेश से आने के बाद अपनी-अपनी वाहन में ही रहना है अन्यथा उन्हें क्वारेंटीन कर दिया जाएगा पर प्रशासन की आदेश की अवहेलना करते हुए 10 चक्का के चालक घुमते नजर आ रहे हैं।इन पर कोई निगरानी भी नहीं है और ना ही कोई कार्यवाही की जा रही है जिससे इनके हौसले बुलंद है।गौरतलब है जिस तरह से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं उसे देखते हुए ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि इनके संक्रमण से आम जनता सुरक्षित रह सके और लोगों को राहत मिल सके पर प्रशासन कब इन पर सख्त कार्यवाही करेगी यह अभी वक्त के गर्भ में है

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button