Uncategorized

गुरु तुझे सलाम अभियान” के अहा क्षण”में गुरुजनों ने बताये जीवन के प्रेरणादायी स्मरणीय पल

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-गुरु तुझे सलाम अभियान” के अहा क्षण”में गुरुजनों ने बताये जीवन के प्रेरणादायी स्मरणीय पल

” पढई तुंहर,दुआर “कार्यक्रम के, गुरु तुझे सलाम अभियान अंतर्गत विडियो कान्फ्रेसिंग पर हुई”अहा क्षण”कार्यक्रम

जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे व पढ़ई तुंहर दुआर योजना के जिला नोडल अधिकारी यू.आर.चंद्राकर व एम.आई.एस.प्रशासक सतीश यदु के मार्गदर्शन तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम.एल.पटेला के नेतृत्व एवं कवर्धा विकासखण्ड के नोडल अधिकारी अनिल केशरवानी के संयोजन में “अहा क्षण”कार्यक्रम वेबेक्स एप्प पर विडियो कान्फ्रेसिंग से आयोजित की गई, कार्यक्रम का संचालन शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा के प्राचार्य प्रमोद कुमार शुक्ला ने करते हुए “बच्चों को शिक्षा अर्जित करने के साथ-साथ किसी शिक्षक के कार्य से प्रेरित होने की बात कही। सन् 1985 में एक गरीब विद्यार्थी को कुत्ते के काटने पर,कुण्डा से मुंगेली तक प्राचार्य द्वारा ,गाड़ी व्यवस्था कर अस्पताल पहुंचाने के शिक्षक के मानवीय पहलू को रखा।
विकासखंड नोडल अधिकारी अनिल कुमार केशरवानी ने”अहा क्षण”को वह क्षण बताया , जिसमें अचानक कोई नया आइडिया,किसी नई खोज,किसी ऐसे चीज की जानकारी जो पहले से शिक्षक के भीतर है,पर अचानक पहचानना,सही समय में सही आईडिया का सामने आना,कक्षा अध्यापन के दौरान कुछ नई चीजें,शिक्षा से जुड़े कोई यादगार पल, आइडियाज सामने आना इत्यादि है।
सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुदिता गुप्ता के अनुसार, जब-जब भी उन्होंने अपने अर्जित ज्ञान को ,दूसरों को बताया,उनका ज्ञान और मजबूत हुआ, अर्थात् ज्ञान बांटने से बढ़ता है। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि-“प्रत्येक शिक्षक के जीवन में”अहा क्षण”आता ही है,जिसे शिक्षक महसूस कर, पहचान कर, दूसरों के लिए,प्रेरक बन सकता है।”शासकीय हाईस्कूल धमकी के प्राचार्य अरूणाभ झा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के अद्भुत क्षण को साझा किया ।शिक्षक मुकेश साहू ने ग्राम पंचायत सचिव,से शिक्षक बनने पर,ग्रहण की हुई शिक्षा को बांटकर,,सार्थक करने की बात बताई।
शा.उ.मा.वि.-मरका के व्याख्याता राजेश तिवारी ने “अहा क्षण”में प्रत्येक शिक्षक को दो मिनट अपने अविस्मरणीय पल को ,सोशल मिडिया के माध्यम से हिस्सा लेने के कार्यक्रम को शिक्षक के कार्यों को प्रोत्साहित करने वाला बताया।स्वामी करपात्री जी शा.उ.मा.वि.-कवर्धा के राज्यपाल पुरूस्कृत व्याख्याता पंकज सिंह ठाकुर ने कक्षा में बंदर घुसने पर एक-एक बच्चे को बाहर निकालने पर,बंदर भी अनुकरण करते हुए बाहर निकल जाने की घटना बताते हुए,धैर्यता का पालन करने की सीख दी।
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराटोला के शिक्षक दुर्गेश कुमार साहू ने माता-पिता के बगैर ,बिना नियंत्रण के दिशाहीन बालक को,उसकी चित्रकारी की प्रतिभा को प्रोत्साहित कर,उसे सही राह में लाकर , उत्कृष्ट नागरिक बनाने के पल को “अहा क्षण”कहा।शास.उच्च.माध्य.विद्या.-
दशरंगपुर के व्याख्याता हेमधर साहू ने गर्मी की छुट्टियों में 15 मई से 15 जून 2017 तक तपती दुपहरी में,शिक्षा जन-जागरण अभियान में बैगा, आदिवासी, वनवासी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े गांवों में”शिक्षा रथ”में जाकर, शिक्षा का अलख जगाने के कार्य को अपना “अहा क्षण”बताया, जिसमें उन्होंने अभिनय,गीत-संगीत, नृत्य,नारों, नुक्कड़ नाटकों, नुक्कड़ -चौपालों में शिक्षा का महत्व बताया।पालक अभियान से प्रभावित होकर,अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने,व शासकीय स्कूल के विकास में योगदान देने संकल्पित हुए।

 

 


शिक्षिका सीता वर्मा ने बच्चों के यूनिफार्म से जुड़ी रोचक जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में शा.उ.मा.वि.-मरका के प्राचार्य चंद्रशेखर शर्मा, मिडिल स्कूल घुघरीकला के रूपेश

तिवारी,कोसमंदा संकुल समन्वयक जोहनलाल श्रीवास , मिडिल स्कूल मरपा के प्रधानपाठक नीलमणी केशरवानी,मिडिल स्कूल पालीगुढा की शिक्षिका अर्चना तिवारी,स्वामी करपात्री जी शा.उ.मा.वि.-कवर्धा के व्याख्याता रोहित जायसवाल,मिडिल स्कूल सिंघनपुरी के शिक्षक दिलीप धुर्वे , ने भी दो-दो मिनट में अपने शिक्षकीय जीवन के प्रेरणादायी अद्भुत यादगार पलों को आनलाइन शिक्षण पर अपने विचार साझा किये।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button