शिव जन विकास सेवा समिति एनजीओ की बैठक हुई संपन्न कार्यालय माजन मोड

*शिव जन विकास सेवा समिति एनजीओ की बैठक हुई संपन्न कार्यालय माजन मोडसबका संदेस न्यूज़
*सिंगरौली* आज दिनांक को सिंगरौली जिले में शिव जन विकास सेवा समिति एनजीओ की बैठक माजन मोड कार्यालय में संपन्न हुई जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय बी एन त्रिपाठी अध्यक्ष मुकेश शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ जहां सभी पदाधिकारियों को टी-शर्ट एवं आईडी वितरित कर कार्यक्रम को एक नया दिशा दिया गया और साथ ही सभी पदाधिकारियों से अपील की गई थी सिंगरौली जिले में ही नहीं पूरे भारत में कहीं भी अन्याय अत्याचार अगर आम जनता के साथ या किसी के साथ हो रहा हो तो हम सभी को मिलकर ऐसे व्यक्ति का साथ देना चाहिए और उनको न्याय दिलवाने में अपनी अहम भूमिका निभानी
http://sabkasandesh.com/archives/58917
चाहिए कुछ प्रशासनिक अधिकारी एवं राजनैतिक नेताओं के द्वारा जो आम जनता के साथ अन्याय अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है उसकी रोकथाम के लिए हम सब को आगे बढ़ना है चाहे आग हो या तूफान डटकर करेंगे सामना
*इस कार्यक्रम में उपस्थित शिव जन विकास सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश शर्मा उपाध्यक्ष अशोक शाह (छोटू) मीडिया प्रभारी अजय शर्मा संयुक्त सचिव आशीष शर्मा कोषाध्यक्ष कृष्णा साकेत सक्रिय सदस्य जितेन चौबे सक्रिय सदस्य बिंदु पांडे सचिव अशोक शाह एवं सूर्या शाह संदीप कुमार गुप्ता की अहम भूमिका रही
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100