Uncategorized

। गुरु तुझे सलाम अहा क्षण कार्यक्रम में सोशल मीडिया के माध्यम से बीईओ पंडरिया शिक्षकों से रूबरू हुए

।। गुरु तुझे सलाम अहा क्षण कार्यक्रम में सोशल मीडिया के माध्यम से बीईओ पंडरिया शिक्षकों से रूबरू हुए ।।

।। कुंडा न्यूज़ सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

वर्तमान समय में कोविड-19 कोरोनावायरस वैश्विक

 

महामारी से देश प्रदेश के समस्त विभाग जूझ रहे हैं। साथ ही साथ शासन के मंशानुरूप विभाग के कार्यों को भी सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए कर रहे हैं। इसी कड़ी में विकासखंड पंडरिया शिक्षा विभाग के शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी एवं खंड स्रोत समन्वयक रमाशंकर राजपूत के प्रतिनिधित्व में विकासखंड के 30 स्कूलों से चयनित दो-दो शिक्षकों का सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचार रखना गुरु तुझे सलाम अहा क्षण के वर्चुअल क्लास का कार्यक्रम संकुल केंद्र कुंडा में आयोजित किया गया।
जहां से विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी एवं खंड स्रोत समन्वयक रमाशंकर राजपूत सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़कर उनके विचारों को सुना इसके लिए बनर्जी शिक्षकों को अनिवार्य मार्गदर्शन करते हुए उनके द्वारा की गई विचार अभिव्यक्ति की सराहना किया।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए आगामी दिनों में स्कूलों को बंद भी रखना पड़ सकता है, इसलिए सभी शिक्षक वर्चुअल क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने के लिए तैयार रहें एवं ऑनलाइन शेड्यूल अध्यापन व्यवस्था में आवश्यक तैयारी भी करके रखें ।
इस कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी, खंड स्रोत समन्वयक रमाशंकर राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी मोहन शर्मा ,प्राथमिक विभाग कक्षा प्रभारी भरत कुमार

 

डोरे,माद्ययमिक विभाग प्रभारी काशीराम गोयल के साथ ही साथ ब्लॉक मीडिया प्रभारी मन्नूलाल चंद्रसेन एवं संकुल प्रभारियों में कुंडा से भागीरथी चंद्राकर, दामापुर से कमलेश पात्रे, सेमरकोना से राजेंद्र खांडे, पेंड्रीकला से विष्णु चंद्राकर एवं शिक्षक साथियों में राधेश्याम चंद्राकर, हेमंत कुमार ठाकुर, देवेश कुमार वैष्णव, श्रीमती सरोज चंद्रवंशी ,श्रीमती सुशीला वर्मा, श्रीमती त्रिवेणी चंद्राकर, श्रीमती अंजू चंद्राकर के साथ ही साथ अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहकर गुरु तुझे सलाम अहा क्षण कार्यक्रम को सफल बनाया 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

 

Related Articles

Back to top button