कोरोना संकट के बीच आकार ले रहा है भारत-जापान का चंद्रयान अभियान_amid corona crisis india japan moon mission takes shape knowat | nation – News in Hindi
भारत और जापान का ये मिशन 2023 के बाद लॉन्च हो सकता है. (तस्वीर जाक्सा से साभार)
इस मिशन को लेकर दोनों देशों के बीच पहली बार बातचीत 2017 में हुई थी. भारत और जापान (India-Japan) का ये मिशन पूरी तरह से रोबोटिक (Robotic) होगा. ये मिशन चंद्रमा पर बेस बनाने का ग्राउंड वर्क हो सकता है.
2017 में हुई थी पहली बार बातचीत
इस मिशन को लेकर दोनों देशों के बीच पहली बार बातचीत 2017 में हुई थी. मल्टी स्पेस एजेंसियों की बातचीत बेंगलुरु में हुई थी. अभी तक जापान इस तरह का कोई मिशन नहीं कर पाया है. भारत और जापान का ये मिशन पूरी तरह से रोबोटिक होगा. ये मिशन चंद्रमा पर बेस बनाने का ग्राउंड वर्क हो सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें वैश्विक स्पेस एजेंसियों का सहयोग भी लिया जा सकता है.
जलवायु परिवर्तनों का अध्ययनबीते साल इसरो अध्यक्ष एएस किरण कुमार ने भी बताया था भारत और जापान संयुक्त चंद्रमा मिशन पर विचार कर रहे हैं. साथ ही दोनों देश मौसम संबंधी निगरानी मापदंडों पर इनपुट साझा करने और एक-दूसरे के अंतरिक्ष सिगमेंट को इस्तेमाल करने पर भी राजी हो गए हैं. किरण कुमार के अनुसार, ‘हम एक संभव संयुक्त चंद्र मिशन के लिए एक भविष्य देख रहे हैं. भविष्य में हम यह भी देखेंगे कि जलवायु परिवर्तन के अध्ययनों के लिए और अधिक इनपुट का हम कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.’
चंद्रयान-2
इससे पहले भारत के महात्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 को 95 प्रतिशत सफलता हासिल हुई थी. आखिरी समय में एजेंसी का विक्रम लैंडर से संपर्क टूट गया था. बाद में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने विक्रम लैंडर को लेकर बड़ा खुलासा किया था. नासा के लूनर रिकनैसैंस ऑर्बिटर ने चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर का मलबा तलाशा था. चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर का मलबा क्रैश साइट से 750 मीटर दूर मिला था. नासा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी. नासा ने विक्रम लैंडर का मलबा ढूंढने का क्रेडिट चेन्नई के एक इंजीनियर को दिया था.
ये भी पढ़ें:
RBI अब कर रहा है बैंक अधिकारियों की उम्र सीमा में बदलाव की तैयारी!
कोरोना के नए मरीजों में रिकॉर्ड इज़ाफा, लेकिन कई राज्यों ने घटा दिए टेस्ट
First published: June 13, 2020, 7:43 AM IST