छत्तीसगढ़

विधायक चंदन कश्यप ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को बांटी साईकिल MLA Chandan Kashyap distributed cycles to girls under Saraswati Cycle Scheme

*विधायक चंदन कश्यप ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को बांटी साईकिल*

नारायणपुर विधायक एवं छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) श्री चंदन कश्यप ने शनिवार को बस्तर ब्लॉक अंतर्गत शा. उ.मा.वि. भानपुरी, शा. उ.मा.वि. बनियागाँव और शा. उ.मा.वि. सोरगाँव मे राज्य शासन द्वारा संचालित सरस्वती साईकिल योजना के तहत छात्राओं को साईकिल बांटी। जिसमें भानपुरी मे 73, बनियागाँव मे 20 तथा सोरगाँव मे 20 बालिकाओं को साईकिल वितरण किया। छात्राओं को विधायक चंदन कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की ये योजना बालिकाओं के लिए शिक्षा के मंदिर तक आने जाने मे मददगार साबित होगी, बस्तर अंचल मे यहा अधिकतर लोग खेती किसानी से अपना जीवन यापन करते है जिससे कुछ लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए यातायात साधनों का व्यवस्था कर पाते है तो कुछ लोग नहीं कर पाते लेकिन इस योजना से सभी बेटियाँ साईकिल मे स्कूल आयेंगे और शिक्षा ग्रहण करेंगे।विधायक कश्यप ने बच्चों को अच्छे से मेहनत कर अपने माँ – बाप और क्षेत्र का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया और उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। साथ ही ग्राम बनियागाँव मे सी.सी सड़क निर्माण कार्य सरकारी कुंवा से कूचीगुडा पहुँच मार्ग(लागत 5.22 लाख), आर सी. सी. पुलिया निर्माण (लागत 2.91 लाख) का लोकार्पण और विधायक निधि से रंगमंच निर्माण कार्य (लागत 2.00 लाख) का भूमिपूजन भी किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सालीक राम बघेल, युवा कांग्रेस नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष अभिषेक वाजपेयी, ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस अनिल बघेल, प्रेम पानीग्राही, गजानंद जोशी, उमेश जोशी हरि सिंह ठाकुर जेठु राम , आमिर भारती , सोमन कश्यप कामेश्वर नाग धनसू नाग हरी भारती , गोवर्धन, शा. उ.मा.वि.की प्राचार्य श्रीमती बी. सोनवानी,एस सी बघेल, अन्य जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण और छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button