छत्तीसगढ़
जिले में 16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट पर प्रतिबंध
जिले में 16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट पर प्रतिबंध
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
नारायणपुर 12 जून 2020- पूरे छत्तीसगढ़ सहित नारायणपुर जिले में हर वर्ष की भाँति 2020-21 में 16 जून से 15 अगस्त (दो माह) तक जिले में मत्स्याखेट पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। संचालक मछली पालन छत्तीसगढ़ द्वारा मत्स्य प्रजनन काल को देखते हुए नदीय मत्स्योद्योग नियम के तहत यह आदेश जारी किया गया है। आदेश में बताया कि छोटे तालाब व अन्य स्त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्हें निर्दिष्ट जल की परिभाषा में नहीं लिया गया है, पर मत्स्याखेट निषेध का यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100