नेहरू युवा केंद्र ने चलाया जागरूकता अभियान

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
नेहरू युवा केंद्र ने चलाया जागरूकता अभियान
नेहरू युवा केंद्र रायपुर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं फीलगुड महिला उत्थान सोसाइटी के संयुक्त
तत्वाधान में कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी क्रम मेंआज ग्राम कासरबाय में प्राथमिक शाला कासरबाय की मध्याह्न भोजन चलाने वाले जय माँ शीतला समुह के द्वारा स्कुल के बच्चों के लिए राशन का पैकेट तैयार की। जिसमें राशन निम्न हैं- चावल, रहर दाल, नमक, सोयाबीन बड़ी, तेल, आचार आदि समानों का पैकेट तैयार किए वितरण करने के लिए।
सामान को छूने से पहले सभी ने साबुन से हाथ धोया और मुँह को रूमाल तथा मास्क से बांधे थे।इस कार्य में जय माँ शीतला समुह की महिलाऐं, स्कुल समिति के अध्यक्ष तथा नेहरु युवा केन्द्र रायपुर विकासखंड गरियाबंद की राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक लक्ष्मी धुव उपस्थित रहे ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100