देश दुनिया

मानसून के साथ क्या बढ़ेगा कोरोना का खतरा? जानें अपने हर सवालों का जवाब – The risk of corona increasing in monsoon, know the answers to all your questions | nation – News in Hindi

मानसून के साथ क्या बढ़ेगा कोरोना का खतरा? जानें अपने हर सवालों का जवाब

बरसात के मौसम में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है.

मानसून (Monsoon) की दस्तक के साथ ही डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से लेकर वायरल बुखार जैसी कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण में और तेजी से बढ़ोत्तरी हो सकती है.

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना (Corona) से संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख के आंकड़े को पार करने वाली है. ऐसे में मानसून की दस्तक ने लोगों में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का डर और बढ़ा दिया है. मौसम (Weather) के जानकारों का कहना है कि देशभर में मानसून (Monsoon) लगभग आ चुक है. केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है और अब समय के साथ वह उत्तर की ओर बढ़ चुका है.

मानसून की दस्तक के साथ ही डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से लेकर वायरल बुखार जैसी कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में चिंता की बात ये है कि वायरल और कोरोना के लक्षणों में ज्यादा फर्क नहीं होता. ऐसे में कोरोना के संक्रमण में और तेजी से बढ़ोत्तरी हो सकती है. मानसून के चलते लोगों में कोरोना को लेकर जिस तरह का डर बना हुआ है उससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब हम आपको यहां दे रहे हैं.

  • क्या मौसम का असर कोरोना वायरस पर पड़ता है

    अभी तक की कोई भी रिसर्च ये नहीं बताती कि मौसम का असर कोरोना पर पड़ता है. पहले इस तरह की खबर आई थी कि गर्मी के मौसम के साथ ही कोरोना का असर कम होने लगेगा लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है.

  • बारिश होने के साथ ही कोरोना वायरस भी खत्म हो जाएगा

    बारिश का कोई भी असर कोरोना वायरस पर नहीं होता. यहां पर समझने वाली बात ये है कि कोरोना हवा में नहीं है. कोरोना से बचना है तो उसका एक ही इलाज है और वह है बार बार हाथ धुलने की आदत डालना और साफ सफाई पर ध्यान देना.

  • क्या हमारे घर पर ज्यादा समय तक वायरस रह सकता है

    कोरोना वायरस काफी समय तक हमारे घर में किसी भी सामान पर या फिर फर्श पर मौजूद रह सकता है. ऐसे समय में बार बार फर्श को साफ करने की जरूरत है. ऐसे में कोशिश करें की घर की खिड़कियां और दरवाजे खोलकर रखें जिससे घर के अंदर ताजी हवा आ सके.

  • मानसून में किसी तरह की बातों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है

    मानसून में कोरोना वायरस का संक्रमण और बढ़ सकता है. ऐसे में कोशिश करें कि घर में भी चप्पल जरूरत पहनें. घर और बाहर की चप्पल अलग अलग रखें और जिस चप्पल को आप बाहर पहनकर जाते हैं उसे घर के बाहर ही उतार कर अंदर आएं. फर्श को समय समय पर साफ रखें और कोशिश करें की घर के दरवाजे और खिड़कियां खुली हों.

  • बरसारत में कोरोना से संक्रमित होने के ज्यादा चांस हैं

    विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात का मौसम बीमारी का मौसम भी है. इस मौसम में बैक्टीरिया वायरस की संख्या तेजी से बढ़ जाती है. ऐसे में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से लेकर वायरल बुखार जैसी कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इस मौसम में इम्युनिटी सिस्टम को ज्यादा काम करना पड़ता है. इस मौसम में इम्युनिटी सिस्टम कमजोर पड़ा तो कोरोना वायरस के चांस भी बढ़ जाते हैं.

  • बारिश में रेनकोट और मास्क भीग जाए तो क्या करना चाहिए

    कोरोना वायरस कपड़ों पर काफी देर रह सकता है. ऐसे में रेनकोट को भी उसी तरह से धुलने की जरूरत है जैसे कपड़ों को धुला जाता है. मास्क की जहां तक बात है अगर वह गीला हो जाता है तो उसे हटा देना चाहिए. ​बारिश के पानी से ही नहीं कई बार आपके मुंह से भी मास्क गीला हो जाता है. ऐसे में उसे तुरंत हटा देना चाहिए और दूसरे मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए.

  • ह्यूमिडिटी बढ़ने पर क्या कोरोना का क्या होगा

    बारिश में मौसम में बढ़ने वाली ह्यूमिडिटी को लेकर विशेषज्ञों की अलग अलग राय है. आईआईटी बॉम्बे के मुताबिक ह्यूमिडिटी बढ़ने से कोरोना वायरस और भी ज्यादा खतरनाक हो जाएगा. जबकि कुछ विशेषज्ञों का कहना है ह्यूमिडिटी कोरोना के संक्रमण को कम कर सकती है. खांसने और छीकने से ड्रॉपलेट्स निकलती है. ह्यूमिडिटी के कारण यह ड्रॉपलेट्स बड़ी होकर गिर पड़ती है. इससे शरीर पर इसका प्रभाव कम पड़ता है.

  • बारिश के मौसम में एसी चलाना कितना सुरक्षित है

    बारिश के मौसम में घरों में एसी चलाया जा सकता है लेकिन अगर घर में ज्यादा सदस्य हैं तो इसे चलाने से बचना चाहिए. इसके साथ ही जहां पर सेंट्रल एसी लगा है वहां पर तो इससे चलाया ही नहीं जाना चाहिए. सेंट्रल एसी से कोरोना का संक्रमण बढ़ने के चांस बढ़ जाते हैं.

  • क्या मानसून में एसी बस या ट्रेन में सफर करना चाहि

    बारिश के मौसम में एसी में रहने से ही बचना अच्छा होता है. अगर बस या ट्रेन में कोई भी संक्रमित मरीज मौजूद है तो उससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है लेकिन अगर आप नॉन एसी बस या ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो संक्रमण के चांस तो वहां पर भी हैं लेकिन एसी से काफी कम.

  • मानसून में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए

    मानसून में बैक्टीरिया से लड़ने के लिए इम्युनिटी को बढ़ाने की जरूरत है. ऐसे में आप ऐसे फल खाएं जिसमें विटामिन, ए, बी, सी, डी, आयरन और जिंक हो. इसके साथ खाने में आचार, नीबू, गाजर, संतरा, अनार, अखरोट, बादाम, मुंगफली, लहसुन और पालक शामिल करें.



First published: June 12, 2020, 7:12 AM IST


पूरी ख़बर पढ़ें




अगली ख़बर



Source link

Related Articles

Back to top button