उप महाप्रबंधक आचार्या सहित 62 लोग हुए सेवानिवृत्त

बिदाई समारोह में सीईओ ने किया उनके सेवा कार्यों को याद

भिलाई। गुरूवार 28 फरवरी को उप महाप्रबंधक कार्मिक-प्रबंधन एस के आचार्या एवं वरिष्ठ उप निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ गिरीश कुमार सहित 3 कार्यपालक सहित 62 लोग सेवानिवृत्त हुए। इन सभी लोगों के सेवानिवृत्त होने पर गुरूवार को कार्मिकों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में बीएसपी के सीईओ ए के रथ मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सीईओ ए के रथ ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में आप सभी लोगों ने अपनी सेवाकाल के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है। आप सभी की एक उत्कृष्ट भूमिका रही, जिसे आपने बखूबी निभाया, जिसके लिए भिलाई इस्पात संयंत्र कृतज्ञ है। जब आप अपने जीवन के दूसरे पड़ाव की शुरुआत करने चलेंगे। उन्होंने संयंत्र से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संयंत्र को प्रदान की गई उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।
इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक संकार्य पी के दाश, कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा बी पी नायक, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के कबीसतपथी, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन एस के खैरूल बसर, कार्यपालक निदेशक खदान एवं रावघाट मानस बिस्वास, निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर एवं कार्यकारी कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन ए के पति सहित वरिष्ठ अधिकारियों, ऑफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, श्री परमिन्दर सिंह एवं यूनियन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संयंत्र कर्मी सुप्रियो सेन ने किया। अंत में ऑफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, परमिन्दर सिंह ने आभार व्यक्त किया।