Wild life प्रेमियों के लिए खुशखबरी: 15 जून से इन नियमों के साथ खुलेगा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व | good news for wild life lovers bandhavgarh tiger reserve will open with these new rules from june 15 | bhopal – News in Hindi

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने इस सिलसिले में बैठक में तैयार किया गया एक प्रस्ताव शासन को भेजा है. हालांकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व खुलने के बाद पर्यटकों को तय गाइडलाइन का पालन करना होगा. गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना आपदा के बाद 20 मार्च को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. उस वक्त यह खबरें भी आई थीं कि टाइगर को भी कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है लिहाजा एहतियात के तौर पर रिजर्व को लॉकडाउन के दौरान बंद कर दिया गया था.
ये होंगे नियम
– पर्यटकों को प्रवेश गाइडलाइन के आधार पर ही मिलेगा । 10 साल से कम और 65 साल से अधिक आयु के पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा.- आई.डी. कार्ड दूर से दिखाना होगा.
– 6 पर्यटक एक ही परिवार से हैं तो उन्हें एक ही जिप्सी में प्रवेश दिया जायेगा.
– अगर टूरिस्ट एक परिवार से नहीं हैं तो एक जिप्सी वाहन में 4 पर्यटक घूम सकेंगे.
– सभी पर्यटक मास्क, सेनीटाइजर और दो गज दूरी के नियम का पालन करेंगे.
– कोई पर्यटक पार्क के अन्दर गाड़ी से नीचे नहीं उतर सकेगा.
– सेन्टर पॉइंट पर खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं होगी.
– जिप्सी वाहन में प्रवेश और वापस आने पर वाहन मालिक को सेनीटाइज कराना होगा.
– होटल मालिक पार्क जाने से पहले पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे साथ ही पर्यटन गेट पर भी थर्मल स्क्रीनिंग होगी.
– प्रवेश द्वार को रोज तीन बार सेनेटाइज किया जायेगा.
– पर्यटकों के सम्पर्क में आने वाले जिप्सी चालक और गाइड मास्क और सेनीटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करेंगे.
– कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर पार्क में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
– रिज़र्व में जाने वाली सभी जिप्सी वाहन में सीट कवर नहीं होगा.
– पार्क के अन्दर थूकना प्रतिबंधित रहेगा.
– पानी की बॉटल और खाने-पीने की चीजें डस्टबिन में न डालकर वाहन के अन्दर रखना होगा.