Uncategorized

कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों की काउंसिलिंग हेतु आयुष चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण!

 

कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों की काउंसिलिंग हेतु आयुष चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण!

नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों की मानसिक दशा को दृष्टिगत रखते हुए उनकी काउंसिलिंग के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री के.एल. चौहान के निर्देशानुसार आयुष चिकित्सा विभाग के 47 डॉक्टरों को आज प्रशिक्षण दिया गया।

 


शासकीय भानुप्रतापदेव स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मनोज राव और डॉ. जयसिंह के द्वारा नोवल कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों के मानसिक दशा को स्वस्थ्य रखने के लिए विभिन्न उपायों की जानकारी आयुष चिकित्सकों को प्रशिक्षण में दी गई तथा कहा कि प्रभावित व्यक्तियों की इस प्रकार से काउंसिलिंग की जाये कि वह अवसाद की स्थिति में न जा पाये तथा उनकी मनोदशा ठीक रहे एवं वे मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती सिनीवाली गोयल एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी किरण तिग्गा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button