ग्राम धनोरा और पराली की शालाओ का निरीक्षण कर 109 छात्राओ को दी गई साईकिले
कोंडागांव । दिनांक 27 फरवरी 2019 को जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम द्वारा विकास खण्ड केशकाल के ग्राम धनोरा स्थित शा0उ0मा0शाला का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलाम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.आर.सोरी, जिला पंचायत सदस्य लद्दू राम उईके, नायब तहसीलदार सुश्री क्षमा यदु सहित शिक्षकगण और छात्र छात्राये उपस्थित थे। इस मौके पर 109 नई साईकिले उक्त शाला के कक्षा नवमी की छात्राओ को दिया गया। जिला कलेक्टर ने इस दौरान छात्र-छात्राओ से मुखातिब होते हुए उन्हे आगामी परीक्षाओ के संदर्भ मे टिप्स दिये। उन्होने कहा कि चूकिं सभी छात्रो की वार्षिक परीक्षायें नजदीक है अतः सभी छात्र छात्रायें तनाव रहित होकर परीक्षा की तैयारी करे। इसके तहत जो आपने वर्ष भर पढ़ाई किया है उसे लगातार रिवीजन करना होगा। इसके अलावा छात्र शिक्षको से मार्गदर्शन लेते हुए बेझिझक अपनी शंकाओ का समाधान करें। ऐसे समय शिक्षको का भी बड़ा दायित्व होता है। अतः वे छात्रो का हौसला बढ़ाते हुए परीक्षाओ के प्रति सकारात्मक बनाये। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने छात्रो से उनके पसंदीदा विषय एंव उनकी रूचियो की भी जानकारी चाही इसके उपरान्त जिला कलेक्टर एक अन्य ग्राम पराली पंहुच कर प्राथमिक शाला का अवलोकन किया यंहा प्राथमिक शाला भवन निर्माणाधीन होने के कारण बच्चो को विकल्प के तौर पर टेंट नुमा स्कूल तैयार किया गया हैं। मौके पर जिला कलेक्टर ने शाला भवन के निर्माण गति लाने के निर्देश संबधित अधिकारियो को दिये।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425508008