कोंडागांव: दूध में बढती मिलावट जांचने के लिए औषधि प्रशाासन द्वारा लिए गये नमूने

कोण्डागांव । कार्यालय उपसंचालक एंव औषधि प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम के आदेश एवं सी0एम0एच0ओ0 कोण्डागावं के निर्देशन में दुध की गुणवत्ता एंव उसमें मिलावट की शिकायत को परखने हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा दिनांक 27 फरवरी को कोण्डागांव एंव आस-पास के क्षेत्रों से आने वाले दुध का नमूना जांच हेतु सेंपल एकत्र किया गया। मौके पर टीम द्वारा दो डेयरी फार्म व चार फुटकर विकेताओं सहित कुल 6 स्थानों से दुध के सेंपल एकत्र कर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट लगभग सप्ताह भर बाद प्राप्त हो जायेगी । इस जांच उपरान्त यदि विक्रेताओं के द्वारा किसी भी स्तर पर मिलावट पायी गई तो उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। इसके साथ ही टीम द्वारा विभिन्न डेयरी फार्मो में दी जाने वाली औषधि एवं आहार की भी जांच की गई किन्तु किसी भी स्थान पर प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन का उपयोग नहीं पाया गया। ज्ञातव्य है कि मिलावटी दूध से होने वाले स्वास्थ्य गत समस्याओं को देखते हुए विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से मिलावटी दूध से बचने व मिलावट की सूचना तत्काल विभाग को उपलब्ध कराने की अपील भी की है। इसके साथ ही जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी । इस जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव एंव औषधि निरीक्षक सुखचैन सिंह धुर्वे उपस्थित थे।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008