Mi Notebook first ever laptop segment of xiaomi global debut launch in india know features | nation – News in Hindi
लॉन्च से नोटबुक की कुछ फीचर्स के बारे में हिंट दिया गया है, साथ ही इसकी कुछ फोटोज़ भी सामने आई है. शियोमी इंडिया के ग्लोबल हेड मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर बताया कि इस नोटबुक में अल्ट्रा फास्ट ट्रांसफर करने की कपैसिटी होगी. ट्वीट में लिखा, ‘आपके लैपटॉप से शुरू करें, जो फाइल/डेटा ट्रांफर करता है. #MiNotebook में अल्ट्रा-फास्ट फीचर दिया गया है, जो कि HDD के मुकाबले 30 गुना फास्ट है’.
(ये भी पढ़ें-गूगल पर सबको दिख रहे हैं WhatsApp यूज़र्स के फोन नंबर, ऐसे खुद को बचा सकते हैं आप)
Staring at your laptop as it transfers files/data. ????
We all have been there.
The #MiNoteBook will feature ultra-fast data transfer, which is 30 times faster as compared to HDD.
Any guesses, Mi fans?
Global Debut tomorrow @ 12PM#Xiaomi❤️ #MakeEpicHappen pic.twitter.com/n96sRhYK0F
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) June 10, 2020
साथ ही मनु जैन ने ये भी बताया कि लॉन्च से पहले ही 1 लाख लोगों ने इसमें इंट्रेस्ट दिखाया है. इसके अलावा ट्विटर अकाउंट पर एक टीजर वीडियो शेयर की गई है. 8 सेकेंड के इस वीडियो में कंपनी ने अपने आने वाले Mi Notebook की एक झलक दिखाई है जिसमें इसका ब्लैक कलर वेरिएंट को देखा जा सकता है.
1️⃣,0️⃣0️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣+ Mi fans have already shown interest in buying our upcoming #MiNoteBook on mi com.
Amazing to see such a great response in just a few days.????
Less than 2️⃣ days to go for the Global Debut.
Livestream on June 11 @12 PM.#Xiaomi❤️ #MakeEpicHappen pic.twitter.com/mJjb2yPsRu
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) June 9, 2020
मिलेंगे हाई-एंड फीचर्स
ट्विटर पर शेयर की गई जानकारी से पता चला है कि नोटबुक अल्ट्रा-थिन, अल्ट्रा लाइट और हाई-एंड स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा. इसके अलावा ये कंफर्म हो चुका है कि Mi नोटबुक में 10th जेनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और 12 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आएगा. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले RedmiBook 14 को भी इसी प्रोसेसर के साथ चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था. लेकिन Mi Notebook को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.
शियोमी का कहना है Mi नोटबुक में फुल-एचडी स्क्रीन दी जाएगी. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये हाई-एंड फ्लैगशिप-लेवल का लैपटॉप होगा, जो कि पावर यूजर्स के लिए बना है.