देश दुनिया

Mi Notebook first ever laptop segment of xiaomi global debut launch in india know features | nation – News in Hindi

शियोमी (Xiaomi) आज (11 जून) नए सेगमेंट का प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है. स्मार्टफोन, गैजेट, (gadget) वियरेबल, (wearable) लाइफस्टाइल (lifestyle) जैसे प्रोडक्ट के बाद अब कंपनी नोटबुक सेगमेंट में उतर रही है. शियोमी के नए प्रोडक्ट Mi NoteBook का आज 12 बजे ग्लोबल डेब्यू होगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग Mi के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

लॉन्च से नोटबुक की कुछ फीचर्स के बारे में हिंट दिया गया है, साथ ही इसकी कुछ फोटोज़ भी सामने आई है. शियोमी इंडिया के ग्लोबल हेड मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर बताया कि इस नोटबुक में अल्ट्रा फास्ट ट्रांसफर करने की कपैसिटी होगी. ट्वीट में लिखा, ‘आपके लैपटॉप से शुरू करें, जो फाइल/डेटा ट्रांफर करता है. #MiNotebook में अल्ट्रा-फास्ट फीचर दिया गया है, जो कि HDD के मुकाबले 30 गुना फास्ट है’.

(ये भी पढ़ें-गूगल पर सबको दिख रहे हैं WhatsApp यूज़र्स के फोन नंबर, ऐसे खुद को बचा सकते हैं आप)

साथ ही मनु जैन ने ये भी बताया कि लॉन्च से पहले ही 1 लाख लोगों ने इसमें इंट्रेस्ट दिखाया है. इसके अलावा ट्विटर अकाउंट पर एक टीजर वीडियो शेयर की गई है. 8 सेकेंड के इस वीडियो में कंपनी ने अपने आने वाले Mi Notebook की एक झलक दिखाई है जिसमें इसका ब्लैक कलर वेरिएंट को देखा जा सकता है.

(ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट की Samsung Days Sale: सस्ते में खरीदें महंगे फोन, जानें टॉप 5 डील के बारे में….)

मिलेंगे हाई-एंड फीचर्स
ट्विटर पर शेयर की गई जानकारी से पता चला है कि नोटबुक अल्ट्रा-थिन, अल्ट्रा लाइट और हाई-एंड स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा. इसके अलावा ये कंफर्म हो चुका है कि Mi नोटबुक में 10th जेनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और 12 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आएगा. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले RedmiBook 14 को भी इसी प्रोसेसर के साथ चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था. लेकिन Mi Notebook को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.

शियोमी का कहना है Mi नोटबुक में फुल-एचडी स्क्रीन दी जाएगी. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये हाई-एंड फ्लैगशिप-लेवल का लैपटॉप होगा, जो कि पावर यूजर्स के लिए बना है.



Source link

Related Articles

Back to top button