मंडलो में शुरू हुआ व्यक्तिगत संपर्क अभियान, सांसद सहित भाजपा नेता हुए शामिल
मंडलो में शुरू हुआ व्यक्तिगत संपर्क अभियान, सांसद सहित भाजपा नेता हुए शामिल
कवर्धा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर पहुंचेंगे। इसकी आगाज बुधवार को सांसद सहित भाजपा नेताओं ने मंडलों में जाकर व्यक्तिगत संपर्क अभियान की शुरुवात की।
संपर्क अभियान के लिए भाजपा संगठन ने मंडल स्तर पर बैठक कर बूथवार पांच पांच कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दिया है। सांसद संतोष पांडेय जहां भोरमदेव मंडल के ग्राम बेन्दरची में बैठक लेकर ग्रामवासियों से संपर्क किया, वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह कवर्धा ग्रामीण, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार भट्ट कुकदूर, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल पंडरिया, विदेशीराम धुर्वे पांडातराई, गोपाल साहू दुल्लापुर, नितेश अग्रवाल कुण्डा, विनोद बैस इंदौरी, राकेश शर्मा रेंगाखार और सीताराम साहू पिपरिया मंडल में बैठक लेकर जनसंर्पक अभियान की शुरुवात की। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सांसद संतोष पांडेय और भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि मोदी जी के शासन का 6 वर्ष भारतीय लोकतंत्र का स्वर्णिम काल है । उन्होंने नया इतिहास रच दिया है और कार्यकर्ताओं को इन कार्यों को लेकर घर-घर तक जाना है व साथ में प्रदेश सरकार की नाकामियों से जनता को अवगत करा कर इस नकारा सरकार को उखाड़ फेंकना है। मोदी जी के नेतृत्व में जहां भाजपा की केंद्र सरकार ने आर्टिकल 370 व ट्रिपल तलाक जैसे दशकों से लंबित समस्याओं का समाधान किया है । उन्होंने कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य प्राप्ति व स्थानीय उत्पाद के निर्माण व उपभोग को प्रोत्साहन देने के लिए मिशन के रूप में कार्य करने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष रतिराम भट्ट, सुखदेव धुर्वे, गजपाल साहू, मुकेश ठाकुर, परमेश्वर चंद्रवंशी, मंगलूराम पोर्ते, गुलाब साहू, चन्दन पटेल, शिवकुमार चंद्रवंशी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।