देश दुनिया

Telangana extend lockdown till May 29 increase coronavirus cases | nation – News in Hindi

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तेलंगाना ने 29 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

तेलंगाना में कोरोना के 1096 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

तेलंगाना में कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ा दिया गया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की ओर से लॉकडाउन की अवधि 29 मई तक बढ़ाने की घोषणा की गई है.

नई दिल्ली. तेलंगाना में कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ा दिया गया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की ओर से लॉकडाउन की अवधि 29 मई तक बढ़ाने की घोषणा की गई है. 29 मई तक लॉकडाउन का विस्तार करने वाला तेलंगाना पहला राज्य बन गया है.

कोरोना वायरस पर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की टिप्पणियों के आधार पर तेलंगाना राज्य में लॉकडाउन 28 मई जाए इसके लिए आज मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के साथ बैठक की थी. अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के अनुसार लॉकडाउन चक्र कम से कम 70 दिन की अवधि का होना चाहिए.

किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैंः राव
आज शाम कैबिनेट के मंत्रियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा, लोग चाहते हैं कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाए, ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीती जा सके. राव ने कहा, राज्य में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दे दी गई है. चंद्रशेखर राव ने कहा कि हम किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना के 1096 केस हैं. 628 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.यहां मिलेगी छूट

राव ने कहा, “दुनिया का कोई भी देश हमें भोजन नहीं दे सकता, हम खाद्य सुरक्षा में आत्मनिर्भरता नहीं खो सकते हैं इसलिए कृषि औजार बेचने वाले उर्वरक, बीज की दुकानें और प्रतिष्ठान खुले रहेंगे.”

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 10:34 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button