मांग,विरोध,वेतन वृद्धि संशोधित करने शासन का ध्यान आकृष्ट कराने आज 10 जून से विभाग अध्यक्ष कार्यालय के कर्मचारी काली पट्टी लगाकर कार्य
वेतन वृद्धि संशोधित करने शासन का ध्यान आकृष्ट कराने आज 10 जून से विभाग अध्यक्ष कार्यालय के कर्मचारी काली पट्टी लगाकर कार्य किये
सबका संदेश न्यूज़ खबरों के लिए 9425569117
सबका संदेश अटल नगर नया रायपुर :-
छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर वार्षिक वेतन वृद्धि विलंबित रखे जाने के आदेश को संशोधित करने शासन का ध्यान आकृष्ट करने प्रदेश के समस्त कर्मचारी अधिकारी काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए शासन का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं । छत्तीसगढ़ संचनालय विभाग अध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं संचार प्रभारी नवीन अग्रवाल ने बताया कि विभाग अध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन के समस्त विभागों के कर्मचारी शासन का ध्यान आकृष्ट कराने काली पट्टी लगाकर कार्य किए और लगातार जब तक वार्षिक वेतन वृद्धि आदेश संशोधित नहीं होता तब तक काली पट्टी लगाकर ही कार्य करने सभी कर्मचारियों को कहा गया । आज के ध्यान आकृष्ट कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर , सीएल शर्मा, रामसागर कोसले, पी आर अहिर, पुरुषोत्तम पमनानी , पी आर ठाकुर, नवीन अग्रवाल, जयंत यादव, राजेश वरकडे, सुनील कुमार , मंजू कुजूर अल्पना दाऊ, गौरी छूरा ,अखिलेश बारीक, मुकेश राजपूत, राकेश साहू , दीपक देवांगन, व तेज सिंह भुवाल, प्रकाश ठोकने, एमसी खरे, एसएन साहू, अभिनव मिश्रा आदि।
पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन करने कर्मचारियों को काली पट्टी वितरित किए।।