छत्तीसगढ़

एक ही परिवार के तीन कोरोना पॉजिटिव मिले अकलतरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत किरारी की मामला

एक ही परिवार के तीन कोरोना पॉजिटिव मिले अकलतरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत किरारी की मामलासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

रिपोर्ट अजय शर्मा जांजगीर –
में महाराष्ट्र से आए मजदूर को लटिया पकरिया गांव में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा होने पर उसे तीन दिन पहले छुट्टी दिया गया था। वह तीनों मजदूर ग्राम किरारी के डिपरापारा मोहल्ला के निवासी हैं जो सेंटर से छुट्टी के बाद अपने घर आ गए थे।09जून तीनों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पंचायत में हड़कंप मच गया स्वास्थ्य विभाग की टीम रात को ग्राम किरारी पहुंचकर उसे अपने घर में रहने की हिदायत देकर टीम चली गई और सुबह 10 जून को एंबुलेंस से ले जाया गया। तब तक गांव में घूमता रहा तालाब नहाने गया मोहल्ले के हैंडपंप से पानी भरा लोगों से मिलना जुलना सामान्य दिनचर्या अनुसार चल रहा । सेंटर से आने से लेकर अब तक कितने लोग से इन लोग संपर्क में आए होंगे कहां नहीं जा सकता। क्योंकि ग्राम के साथ अकलतरा के कई दुकानों में में सामान लेने के लिए भी गए थे । कई लोगों उसके साथ बैठकर शराब भी पिया। ग्राम के कई घरों में घूमने भी गए हैं।
ग्राम पंचायत में अभी इन दिनों नया तालाब मनरेगा का कार्य भी चल रहा है जिसमें उसके घर के लोग मोहल्ले के बहुत सारे मजदूर काम करने भी गए थे। जिसमें से बहुत सारे लोग उसके संपर्क में आए थे यहां मनरेगा कार्य में किसी प्रकार का सोशल डिस्टेंसिंग मास्क व सैनिटाइज का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। न ही किसी प्रकार का हाथ धोने के लिए कोई व्यवस्था है जिसके चलते गांव वाले दहसत में है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button