देश दुनिया

Ladakh BJP MP Jamyang Tsering Namgyal replies rahul gandhi tweet over ladakh | राहुल गांधी ने पूछा- क्या चीन ने लद्दाख में कब्जा कर लिया? BJP सांसद ने कहा- हां लेकिन… | nation – News in Hindi

राहुल गांधी ने पूछा- क्या चीन ने लद्दाख में कब्जा कर लिया? BJP सांसद ने कहा- हां लेकिन...

सांसद सेरिंग नामग्याल

पैंगोंग सो (Pagong Tso) में पांच मई को हिंसक संघर्ष होने के बाद भारत (India) और चीन (China) की सेनाओं के बीच एक महीने से अधिक समय से गतिरोध जारी है, जो डोकलाम (Doklam 2017) में 2017 में हुए सैन्य गतिरोध के बाद सबसे बड़ा गतिरोध बनता जा रहा है.

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Jammu Kashmir And Ladakh) से अनुच्छेद 370 (Article 370) और 35 ए (Article 35 a) के प्रावधानों को रद्द किये जाने के बाद अपने भाषण से चर्चा में आए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद सेरिंग नामग्याल (Ladakh BJP MP Jamyang Tsering Namgyal) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा लद्दाख में चीन की घुसपैठ पर किये गये सवाल पर जवाब दिया.

राहुल गांधी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के ट्वीट पर तंज के लहजे में प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अगर रक्षा मंत्री का हाथ के निशान पर टिप्पणी करने का काम पूरा हो गया हो तो वह इसका जवाब दे सकते हैं कि क्या चीन के सैनिकों ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है?’

इसके जवाब में  नामग्याल ने राहुल के ट्वीट की प्रतिक्रिया में कांग्रेस नेता को फटकार लगाते हुए लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी और कांग्रेस तथ्यों के आधार पर मेरे जवाब से सहमत होंगे और उम्मीद है कि वे फिर से गुमराह करने की कोशिश नहीं करेंगे.’ राहुल के इस सवाल के जवाब में कि ‘क्या लद्दाख में चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है’, नामग्याल ने कहा: ‘हां, चीनी ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया.’

अपने ट्वीट में नामग्याल ने दावा किया कि कांग्रेस के शासनकाल में चीन में जमीनों पर कब्जा किया. ट्वीट में नामग्याल ने दावा किया कि –

    • 1962 में कांग्रेस के शासनकाल के दौरान 37,244 किलोमीटर का अक्साई चिन कब्जा किया.
    • साल 2008 में यूपीए शासनकाल के दौरान तिया पंगनाक और चबजी वैली के 250 मीटर का दायरा कब्जा किया.
    • डेमजोक में जोरावर किले को 2008 में पीएलए द्वारा नष्ट कर दिया गया था और 2012 में यूपीए शासन के दौरान पीएलए का ऑब्जर्विंग प्वाइंट बनाया गया और 13 सीमेंटेड घरों के साथ चीनी / नई डेमजोक / कॉलोनी भी बनाई.
    • यूपीए शासन के दौरान 2008-2009 में डुंगती और डेमजोक के बीच भारत ने डूम चेले (प्राचीन व्यापार बिंदु) को खो दिया.

इसके बाद राहुल ने फिर एक ट्वीट किया. बुधवार को राहुल ने लिखा- ‘चीनी लद्दाख में हमारे क्षेत्र में चले आए हैं. इस दौरान पीएम बिल्कुल चुप हैं और पूरी घटना से गायब हो गए हैं. ‘  इससे पहले राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गतिरोध का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए सोमवार को ट्वीट किया था, ‘सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त, लेकिन दिल को ख़ुश रखने को ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है.’



First published: June 10, 2020, 10:30 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button