छत्तीसगढ़

पढ़ई तुहर दुआर के तहत आनलाइन कक्षाओं पर होगी अब बेमेतरा डाइट की नजर डाइट से होगा कक्षा 1 से 8 तक आनलाइन कक्षा का संचालन

छत्तीसगढ़ रायपुर :- पढ़ई तुहर दुआर के तहत आनलाइन कक्षाओं पर होगी अब बेमेतरा डाइट की नजर डाइट से होगा कक्षा 1 से 8 तक आनलाइन कक्षा का संचालन स्कूल खुलने तक शिक्षकों को बताया जाएगा तकनीकी को जोड़ते हुए पढ़ाने का तरिका शिक्षक कक्षानुरूप न्यूनतम अधिगम स्तर पर आधारित पाठ्यवस्तु निर्माण करेंगे लर्निंग आउटकम से जांचा जाएगा बच्चों की सकियता शिक्षकों को आनलाइन प्रशिक्षित करने की भी योजना डाइट के विषय विशेषज्ञ प्राध्यापक करेंगे मानीटरिंग मिला विकासखण्डवार प्रभार राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार पढ़ई तुहर दुआर के अंतर्गत आनलाइन वर्चुअल क्लास के संचालन हेतु डाइट प्राचार्य एस के प्रासाद के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक रखा गया जिसमें डाइट बेमेतरा के प्राध्यापक और ऑनलाइन वर्चुअल क्लास के जिला प्रभारी शामिल हुए ।

प्राचार्य ने जिले में स्कूल खुलने में होने वाली देरी के कारण कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के न्यूनतम अधिगम स्तर को बनाए रखने विस्तृत रणनीती बनाने और संस्थान द्वारा संचालित करने अपने विचार रखे । हायर सेकण्डरी स्तर पर संचालित ऑनलाइन वर्चुअल क्लास के जिला प्रभारी विकेश कुमार ने वेबेक्स मीटींग एप्प के उपयोग और स्कूल वेबपोर्टल से शिक्षकों को जोड़ने को अपना प्रस्तुतीकरण दिया और ऑनलाइन कक्षा संचालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारयों से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया । उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार रखे और शंका समाधान पर चर्चा हुआ ।

विस्तृत चर्चा के बाद संस्थान के प्राचार्य ने जिला स्तरीय कार्य विभाजन करते हुए दायित्व सौंपे । जिसके तहत जिला नोडल अधिकारी का दायित्व हमंत कुमार भुआल ( व्याख्याता डाइट ) को दी गई है । जो कक्षा 1 से 8 तक की ऑनलाइन वर्चुअल कक्षाओं को सभी विकासखण्ड में संचालित करायेंगे । वर्चुअल ऑनलाइन कक्षा के जिला प्रभारी के लिए विकेश कुमार यादव ( व्याख्याता उ.मा.वि.मरदा ) को अधिकृत किया गया है जो कि वर्तमान में हायर सेकण्डरी की भी जिम्मेदारी सम्भाल रहे है । उन्हें तकनीकी सपोर्ट और वेबपोर्टल संबंधी समस्त कार्यनिष्पादन की जिम्मेदारी दी गई है । ऑनलाइन कक्षा के मानीटरिंग हेतु संस्थान के आनंद कुमार सोनी ( व्याख्याता डाइट ) . कु . उषाकिरण पाण्डेय ( व्याख्याता डाइट ) , अनिल सोनी ( व्याख्याता डाइट ) . सविता ठाकुर ( व्याख्याता डाइट ) को अधिकृत करते हुए उन्हे विकासखण्ड का भी प्रभार सौंपा गया है जिसके तहत वे अपने प्रभार वाले विकासखण्ड में ऑलनाइन कक्षाओं में शिक्षकों व बच्चो की उपस्थिति पर नजर रखेंगे । साथ ही वे शिक्षकों के द्वारा तैयार किये जाने वाले शिक्षण सामग्रीयों का लर्निग आउटकम के आधार पर अप्रूवल देंगे । जिसके आधार पर शिक्षक अपनी कक्षाओं का संचालन कर सकेंगें । सस्थान के सदस्य जी.एल.खुटियारे ( व्याख्याता डाइट ) को स्कूल वेबपोटल में छात्रों के गृहकार्य , शंका समाधान और असाइनमेंट की जिम्मेदारी दी गई है । प्राचार्य ने इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए डाइट में ही जिला ऑनलाइन वर्चुअल क्लास स्टुडियों बनाने का भी निर्णय लेते हुए डॉ . वसुबन्धु दीवान ( व्याख्याता डाइट ) को जिला मीडिया प्रभारी और स्टुडियो प्रभारी नियुक्त किया है । बैठक में शिक्षको के तकनीकी मार्गदर्शन और कक्षा 6 से 8 की ऑनलाइन कक्षा शीघ्र चालु करने और प्राथमिक शाला की कक्षाओं लिये कार्ययोजना बनाने निर्देश दिया ।

सबका संदेश टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button