देश दुनिया

COVID-19: देश में 9,987 नए मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या 2,66,598, मृतकों की संख्या 7,466 | coronavirus india unlock 1 day 9 infected cases death toll on 9 june | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 9,987 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मंगलवार सुबह आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,598 हो गई. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 266 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 7,466 तक पहुंच गई. जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय (John Hopkins University) के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला भारत पांचवां देश बन गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में फिलहाल 1,29,917 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,29,214 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. मंत्रालय ने बताया, “अब तक 48.47 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं.” कुल संक्रमितों में विदेश नागरिक भी शामिल हैं.

महाराष्ट्र में 109 लोगों की गई जान
मंगलवार सुबह तक हुई 266 मौतों में से सबसे ज्यादा 109 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद दिल्ली में 62, गुजरात में 31, तमिलनाडु में 17, हरियाणा में 11, पश्चिम बंगाल में नौ, उत्तर प्रदेश में आठ, राजस्थान में छह, जम्मू-कश्मीर में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश और पंजाब में दो-दो और बिहार तथा केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.देश में अब तक कुल 7,466 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3,169 लोगों की मौत हुई. इसके बाद गुजारत में 1,280, दिल्ली में 874, मध्य प्रदेश में 414, पश्चिम बंगाल में 405, तमिलनाडु में 286, उत्तर प्रदेश में 283, राजस्थान में 246 और तेलंगाना में 137 लोगों की मौतें हुईं.

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से 75, कर्नाटक में 64 और पंजाब में 53 लोगों की मौत हुई. जम्मू-कश्मीर में 45, हरियाणा में 39, बिहार में 31, केरल में 16, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ, झारखंड में सात लोगों की मौत हुई.

मरने वालों में 70 फीसदी से ज्यादा अन्य बीमारियों के शिकार
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में कोविड-19 से पांच-पांच और असम तथा छत्तीसगढ़ में चार-चार लोगों की मौत हुई है. वहीं मेघालय और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में से 70 फीसदी से ज्यादा लोग पहले से ही अन्य बीमारियों के शिकार थे.

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के सबसे ज्यादा 88,528 मामले महाराष्ट्र से है. इसके बाद तमिलनाडु में 33,229, दिल्ली में 29,943, गुजरात में 20,545, उत्तर प्रदेश में 10,947, राजस्थान में 10, 763 और मध्य प्रदेश में 9,638 है.

बंगाल में आठ हजार से ज्यादा केस
वहीं पश्चिम बंगाल में 8,613, कर्नाटक में 5,760, बिहार में 5,202, हरियाणा में 4,854, आंध्र प्रदेश में 4,851, जम्मू-कश्मीर में 4,285, तेलंगाना में 3,650 और ओडिशा में 2,994 मामले हैं. इसके बाद पंजाब में 2,663, असम में 2,776, केरल में 2,005 और उत्तराखंड में 1,411 लोग संक्रमित हैं है. झारखंड में 1,256, छत्तीसगढ़ में 1,160, त्रिपुरा में 838, हिमाचल प्रदेश में 421, गोवा में 330 और चंडीगढ़ में 317 मामले हैं.

मणिपुर में संक्रमण के 272, पुडुचेरी में 127, नगालैंड में 123 मामले हैं. लद्दाख में 103, अरुणाचल प्रदेश में 51, मिजोरम में 42, मेघालय में 36, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 33 मामले हैं. वहीं दादर-नगर हवेली में 22 और सिक्किम में सात मामले हैं.

मंत्रालय ने बताया कि उनके आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-
अहमदाबाद के दो निजी अस्पतालों ने तोड़े नियम, अब देना होगा 5 लाख जुर्माना

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 90 हजार के पार, मुंबई में 51,100 संक्रमित



Source link

Related Articles

Back to top button