दुर्ग निगम क्षेत्र में 11 जून की शाम हो नही खुलेगा नल, सुबह ही भर ले पानी
दुर्ग ! शहर के आम नागरिकों को स्वच्छ पानी प्रदाय करने नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा 11 जून को फिल्टर प्लांट की क्लारीफाकुलेटर नबर 01 की सफाई करायी जाएगी। जिसके कारण शक्ति नगर पानी टंकी, शंकर नगर पानी टंकी, पदम्नाभपुर पानी टंकी, और फिल्टर प्लांट की पानी टंकियों से जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की जाती है वहॉ सुबह के समय निर्धारित समय पर जलप्रदाय किया जावेगा। तथा शाम के समय सभी संबंधित क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।
जलगृह विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर नगर, शक्ति नगर, आदित्य नगर, सिंधिया नगर, हनुमान नगर, सिकोला धममधा नाका तितुरडीह का आंशिक आस-पास क्षेत्र, शंकर नगर, मोहन नगर, आर्य नगर, आमा पारा, गिरधारी नगर, गया नगर, विवेकानंद नगर आंशिक, पदमनाभपुर, आदर्श नगर, कसारीडीह, कन्हैयापुरी, न्यू आदर्श नगर, गुरुघासीदास वार्ड आंशिक, दीपक नगर, पांच बिल्डिंग, सिविल लाईन, रयपुर नाका, मालवीय नगर, आमदी मंदिर वार्ड में 11 जून को सुबह के समय पानी निर्धारित समय पर सप्लाई की जाएगी। अत: इस दौरान आवश्यक मात्रा में पानी का संग्रहण कर लेवें। तथा शाम के समय सभी क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।