छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

युवा मोर्चा के नेतृत्व मे जन सहयोग से संवर रहा शक्ति नगर तालाब

बदबूदार तालाब की लोगों ने की मिलकर सफाई

दुर्ग। शक्ति नगर में स्थित तालाब की दुर्दशा को जनप्रतिनिधियों की बेरुखी के कारण स्थानीय लोगों ने तालाब को अपने पुराने स्वरुप देने की ठान ली है। वार्ड क्रमांक 17 और 18 के बीचो बीच स्थित तालाब के पानी मे इतना अधिक बदबू हो गया था जिससे दोनों वार्डो के निवासी भरे गर्मी में कूलर और पंखे तक नहीं चला पा रहे थे और बड़े संक्रमण फैलने का ख़तरा बड़ गया था लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों को सूचना देने के बावज़ूद जल्दी उचित कदम नहीं उठा पाने के कारण स्थानीय लोगों ने युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेखन सिन्हा के नेतृत्व तालाब को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया सबसे पहले युवाओ द्वारा तालाब के दूषित पानी को बाहर नाले के माध्यम से फेंका गया उसके बाद जनसहयोग को सुनिश्चित करते हुए रोज सुबह आम जनता के सहयोग से मिट्टी की खुदाई शुरू किया गया जिसे देख निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन ने निगम की पोकलेन से खुदाई के निर्देश दिए निगम द्वारा और भी मशीन की व्यवस्था कर तालाब का सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है तालाब के मिट्टी को बाहर नहीं निकालने की स्थिति में तालाब में एक सेतु का भी निर्माण किया जा रहा है जिसे जऩ सहयोग से विकसित किया जाएगा

निगम कमिश्नर के निर्देश पर तालाब के सभी घाटों का संधारण कार्य भी किया जा रहा है जनता के मांग पर निगम कमिश्नर ने तालाब में मछली पालन करने वाले ठेकेदार की ठेका निरस्त करने का आदेश जारी किया है ज्ञात हो कि मछली पालन के करना ही तालाब का पानी दूषित हो रहा था ठेकेदार द्वारा केमिकल का उपयोग करने से तालाब निस्तारित के काम नहीं आ रहा था तालाब मे नहाने से खुजली और इंफेक्शन की शिकायत बार बार हो रहा था जिसे युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेखन सिन्हा के शिकायत पर निगम अमला सामने आ कर यह कार्य को तेजी से कर रहा है

Related Articles

Back to top button