छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनके निवास पर मुलाकात की ।

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनके निवास पर मुलाकात की ।सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

रिपोर्ट कान्हा तिवारी
इस मुलाकात में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष तरनजीत सिंह होरा एवं अन्य पदाधिकारियों ने लॉक डाउन के दौरान बंद होटल एवं रेस्टोरेंट से संबंधित समस्याओं से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन कारोबारियों की प्रत्येक बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने होटल एवं रेस्टोरेंट कारोबारियों से कहा कि यदि वे s.o.p. का पालन करते हैं और होटल स्टाफ को होटल में ही ठहराने की व्यवस्था करते हैं तो होटल खोलने की अनुमति दी जा सकती है इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विद्युत से संबंधित आग्रह को भी स्वीकार किया उन्होंने कहा कि कारोबारियों को इस विषय पर आवश्यक राहत भी दिया जाएगा वहीं उन्होंने बाहर लाइसेंस फीस जीएसटी एवं प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित विषयों को भी ध्यान से सुना और कहा कि इन सभी विषयों पर पूरी गंभीरता से विचार किया जाएगा और जो कुछ संभव हो पाएगा उसका लाभ कारोबारियों को अवश्य ही मिलेगा

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button