अजब गजबखास खबर

Good news,कोरोना संकट के बीच मालामाल हुई इस राज्य की सरकार, मिला सोने का अकूत भंडार ह

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है, इस बीच झारखंड राज्य में सोने का भंडार मिला है. झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिले के भीतरडारी में 250 किलोग्राम सोने का भंडार मिला. इसके बाद इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई. भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने इस बाबत जानकारी दी है.

भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के उप महानिदेशक जनार्दन प्रसाद और निदेशक पंकज कुमार सिंह ने झारखंड के सचिव अबूबकर सिद्दीकी को सोने का भंडार मिलने को लेकर एक रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भीतरडारी खान में 250 किलो सोने का भंडार है. इस रिपोर्ट के बाद झारखंड सरकार खान की नीलामी करने में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोने के इस भंडार से झारखंड की सरकार के खजाने में 120 करोड़ रुपये आने की संभावना है. भीतरडारी में भूतत्ववेत्ता पंकज कुमार सिंह के निर्देशन में सोने के भंडार का पता लगाने का काम चल रहा था. इसके बाद अलग-अलग गुणवत्ता वाले सोने की मात्रा का पता चला. रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर 250 किलो सोना निकलने की संभावना है.

भारतीय भूगर्भ विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि झारखंड गोल्ड स्पॉट वाले राज्य के रूप में विकसित हो रहा है. भीतरडारी से पहले लावा, पहाड़डीहा, कुंदरकोचा और परासी में पहले सोने के भंडारों का पता लग चुका है. इसके अलावा राज्य में सात और स्थानों पर सोने की खादान के संकेत मिले हैं.

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन सात जगहों पर खोज कार्य आगे बढ़ा कर संभावनाएं ढूंढी जा सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रांची से लेकर तमाड़ के बीच कई सालों से सोने की खानों की खोज का काम जारी है. स्वर्णरेखा नदी के बालू से भी सोने के कण छानने का काम भी अभी चल रहा है.

Related Articles

Back to top button