इस शहर में इंसानों का मरना गुनाह है

सबका संदेस न्यूज़ -दुनिया में कई ऐसी अजब गजब चीजें हैं जिन्के बारे में जानकर हम हैरान रह जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे दुनिया के एक ऐसे कानून के बारे में जिसे जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. जी हैं नार्वे में लॉन्गइनयरबेन Longyearbyen city एक ऐसा शहर है जहां पर मरना गुनाह माना जाता है.
अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या बेतुका सा कानून है. दरअसल इस कानून के पीछे एक बड़ा कारण छुपा हुआ है. जिसका कारण ये है कि यहां पर बहुत ज्यादा ठंडा मौसम रहता है. इसी के साथ यहां पर तकरीबन 2000 हजार ही लोग रहते हैं. और यहां केवल एक ही कब्रिस्तान है.
इस कब्रिस्तान में मुर्दों को दफनाया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के ठंडे मौसम के कारण दफ्न की गई लाशें मिट्टी में नहीं मिलती है. वर्ष 1950 में लोगों में पाया गया है कि शररी बहुत पहले दफनाए गए थे वो अभी तक जस के तस कब्रो में पड़े हुए हैं. यही कारण है कि यहां किसी को दफनाए हुए 70 साल हो गए हैं.
ठंडे मौसम के कारण यहां के लोगों को मरने के बाद दफनाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसलिए जब कोई बहुत बीमार होता है और बचने की कोई आस नहीं रहती है तो उसे दूसरी जगह ले जाया जाता है यहां उसको दफ्न किया जा सके.
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100