छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीएम निवास में उद्योगपतियो से सीएम बघेल ने की चर्चा अध्यक्ष अतुलचंद साहू ने रखी मांग: कहा वायर ड्राईंग उद्योगों से नही ली जानी चाहिए संपत्तिकर

BHILAI :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके राजधानी स्थित निवास कार्यालय में भिलाई-दुर्ग और राजनांदगांव के उद्योगपतियों ने मुलाकात की। इस दौरान भिलाई वायर ड्राईंग डिस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल चंद साहू ने वायर ड्राईंग उद्योगों को बिजली में सब्सिडी सहित उद्योग की जमीनों को फ्री होल्ड करने की ओर मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण कराया। कोरोना से जंग और एक सर्वे में जनता की संतष्टि के पैमाने पर खरा उतरने पर भी उद्योगतियों ने मुख्यमंत्री को बधाई दी।

भिलाई-दुर्ग और राजनांदगांव के उद्योगपतियों ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने राजधानी स्थित निवास पर बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपायों को अपनाने हेतु उद्योगपतियों को प्रेरित किया। फिजिकली डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कार्यरत मजदूरों को मास्क उपलब्ध कराने तथा बाहर से आने वालों को नियमानुसार क्वारेंटाइन में रखने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर भिलाई वायर ड्राईंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुलचंद साहू ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से वायर ड्राईंग उद्योगों को मिलने वाली बिजली में सब्सिडी देने की मांग रखी। श्री साहू ने बताया कि वायर ड्राइंग उद्योग में छत्तीसगढ़ पूरे एशिया महाद्वीप में सबसे बड़ी मंडी है। प्रदेश के लगभग 1000 वायर ड्राइंग उद्योगों में लगभग दो लाख लोगों को रोजगार मिली हुई है। वायर ड्राइंग उद्योगों में 90 प्रतिशत बिजली की खपत होती है। इसलिए इस तरह के उद्योगों को सब्सिडीयुक्त बिजली मिलनी चाहिए। ऐसे उद्योगों से संपत्तिकर नहीं ली जानी चाहिए। यदि लिया जाना अनिवार्य है तो वर्तमान से कम दर पर लिया जाए। उद्योग की जमीन को फ्री होल्ड करने की पुरानी मांग को भी मुख्यमंत्री के समक्ष दोहराया गया।

छत्तीसगढ़ एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने कहा कि बीएसपी से स्थानीय उद्योगों को काम मिलनी चाहिए। वहीं उत्पादों की भी स्थानीय खरीदी सुनिश्चित कराने मुख्यमंत्री से पहल करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों द्वारा ध्यान में लाए गए सभी मसलों पर चरणबद्ध तरीके से सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में केके झा, अरविंद खुराना, रसमड़ा से रवि गुप्ता, राजनांदगांव से बहादुर अली, निरोस इस्पात के अनिल अग्रवाल, राहुल केथुरिया आदि उद्योगपति शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button