क़वारन्टाइन सेंटर में गुंजी किलकारी

जांजगीर हसौद
क़वारन्टाइन सेंटर में गुंजी किलकारी..सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
रिपोर्ट अजय शर्मा
हसौद।मध्यप्रदेश से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से क्वांरटाईन सेंटर करही में महिला ने बच्ची को जन्म दी। जच्चा बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ है।जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करही का है जहाँ क़वारन्टाइन सेंटर में एक माँ ने बच्ची को जन्म दिया ।जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा निवासी जगत राम सँवरा पत्नी ममता सँवरा को लेकर मध्यप्रदेश मजदूरी करने गया था। कोविड
विश्व मे फैले कोरोना वाईरस (covid 19) के चलते पूरा मानव जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाहर में फंसे सभी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से घर लाने ट्रेन चलाई गई। जगत संवरा भी अपने पत्नी को लेकर 7 मई को वापस आये जहां से उसे हाईस्कूल करही क्वांरटाइन सेंटर भेजा गया।वहीं सेंटर में लगभग 8 मई को रात्रि 2 बजे ममता की प्रसव पीड़ा शुरू हो गई जिसकी सुचना उप स्वास्थ्य केंद्र करही में दी गई। सुचना मिलने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता करुणा श्रीवास्तव सेंटर पहुंचकर सुरक्षित प्रसव कराई।यहाँ दोनों स्वस्थ्य है
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100