छत्तीसगढ़

संबलपुर ग्राम जैतपुरी में अज्ञात वाहन ने रोड से क्रॉसिंग बिजली तार को तोड़ दिया जिसमें तीन बिजली पोल बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया

संबलपुर ग्राम जैतपुरी में अज्ञात वाहन ने रोड से क्रॉसिंग बिजली तार को तोड़ दिया जिसमें तीन बिजली पोल बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-देेेव यादव की रिपोर्ट

संबलपुर ग्राम जैतपुरी में अज्ञान वाहन ने रोड से क्रॉस बिजली तार और बिजली पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके कारण वार्ड 5 क्रमांक पांच में रात भर लाइट बंद रही जब ग्रामवासी सवेरे निकले तो पता चला की एक

 

अटल ज्योति बिजली के खंभे और दो बस्ती लाइन की बिजली की पोल तार को तोड़ते हुए अज्ञात वाहन फरार हो

 

गया जिससे विद्युत विभाग को हजारों रुपए का नूस्कान हुआ है और ग्रामवासी ने तुरंत विद्युत कर्मचारी को फोन पर सूचना दी और आकर कर्मचारी ने बिजली पोल रोड पर पड़े थे उसको गांव वाले की मदद से रोड के किनारे में किया गया और केबल तार को भी रोड किनारे में किया गया और उसके बाद लाइट चालू किया गया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button