हिन्दुयुवा छात्र मंच ने हेल्पलाइन नंबर जारी करने पर दिया जोर
प्रदर्शन कर दुर्ग विवि प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग। हिन्दू युवा मंच की छात्र इकाई हिन्दू युवा छात्र मंच ने संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू के निर्देश अध्यक्ष श्रीकुमार नायर के नेतृत्व व संगठन महामंत्री राजेश शर्मा की अनुमति से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। हिन्दु युवा छात्र मंच के मांगों में हेल्पलाइन नंबर जारी करना शामिल है। मंच ने कहा कि विश्वविद्यालय का क्षेत्र कई जिलों में फैला हुआ है जिसके कारण कई छात्रों को बहुत दूरी तय कर विश्वविद्यालय आना पड़ता है। इसके समाधान हेतु एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए व परीक्षा फार्म में छोटी छोटी त्रुटियों के कारण उन्हें परीक्षा देने से वंछित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के अधिकारी ने छात्र मंच की समस्त समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम में छात्र मंच के जिला संयोजक आलोक खापर्डे,मिंटू ध्रुव,रितुराज सोनी,शिवम मिश्रा,विशाल सोनी,कृष्णा चौहान,सूरज झा,शिवांश वैष्णव ,अर्पित बर्णवाल,राजा नागोरे समेत बड़ी संख्या में छात्र कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी शुभम शहारे ने दी।