स्वास्थ्य मंत्रालय का 45 नगर निकायों को निर्देश- घर-घर सर्वेक्षण करने, त्वरित जांच पर ध्यान दें । Attention to quick testing door-to-door survey Ministry of Health told 45 municipal bodies | nation – News in Hindi

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Conference) के जरिए उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में 45 नगर निगम (Municipality) वाले क्षेत्र के जिलाधिकारी, निगम आयुक्त, जिला अस्पताल के अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य भी थे .
कई बड़े राज्यों के 38 जिलों के प्रतिनिधि हुए इस बैठक में शामिल
महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के 38 जिलों के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) में ढील और पाबंदी खत्म किए जाने के मद्देनजर राज्यों को आगामी महीनों के लिए जिलावार योजनाएं बनाने की सलाह दी गयी थी.बैठक के दौरान शहरी क्षेत्रों के घनी आबादी वाले इलाकों (Densely Populated Area) में संक्रमण के प्रसार, साझा जन सुविधाएं वाले क्षेत्रों के मुद्दों, घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने, त्वरित जांच, संक्रमण को क्षेत्र तक ही सीमित करने जैसे विषयों पर चर्चा हुई.
कोविड-19 को लेकर जागरुकता बढ़ाने की दी गई सलाह
मंत्रालय ने कहा, ‘‘राज्यों के अधिकारियों को निषिद्ध क्षेत्रों, इसके पास के इलाके में उठाए जाने वाले कदमों और कोविड-19 (Covid-19) को लेकर जागरूकता बढ़ाने की सलाह दी गयी.’’ मृत्यु दर घटाने के लिए अधिकारियों को विभिन्न उपायों के बारे में बताया गया. संक्रमित के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, बुजुर्ग लोगों और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों की पहचान करने, जैसे कदम बताए गए.
मंत्रालय ने कहा कि समय से मामलों का पता लगा लेने के लिए निगरानी कवायद, पर्याप्त जांच पर भी जोर देने को कहा गया. समय रहते मरीजों को दूसरी जगह भेजने के बारे में भी बताया गया.
कोविड-19 से निपटने के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित सेवाएं देना भी जरूरी
कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए ढांचागत और मानव संसाधन के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसके लिए बेहतर योजना बनाने की जरूरत है और निगरानी के लिए पर्याप्त टीम होने चाहिए.
मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मामलों से निपटने के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों को नियमित और जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं को भी नागरिकों के लिए उपलब्ध कराना चाहिए.
मंत्रालय ने कहा कि उत्कृष्टता केंद्र चिकित्सा पेशेवरों की मदद कर सकते हैं. नागरिकों को उनकी जरूरत के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में मदद के लिए अस्पताल में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती होनी चाहिए.
ग्रामीण इलाके में जनप्रतिनिधियों को जिला स्वास्थ्य प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए
नगर निकायों को नेतृत्व करने और निगम की सभी आधारभूत संरचना को संक्रमण रोकने के उपायों के लिए मुहैया कराना चाहिए. मामले का पता लगाने और उपचार के लिए प्रयोगशाला से जांच परिणाम भी समय पर आए, इस पर जोर देने को कहा गया है .
ग्रामीण इलाके में जनप्रतिनिधियों को जिला स्वास्थ्य प्रशासन (District Health Administration) के साथ सहयोग करना चाहिए .
भारत में अब तक करीब 49% कोविड-19 रोगी हुये सही
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक देश में संक्रमण के 2,56,611 मामले हो चुके हैं और 7200 लोगों की मौत हुई है. सोमवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में कोविड-19 के 9,938 नए मामले आए और 271 लोगों की मौत हुई. मंत्रालय ने कहा कि देश में वर्तमान में 1,24,981 मामले हैं और 1,24,430 लोग अब तक ठीक हो चुके हें. पिछले 24 घंटे में 5137 लोग ठीक हुए.
बयान में कहा गया, ‘‘अब तक 48.49 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.’’
यह भी पढ़ें: ‘भारत-चीन के बीच लद्दाख में ‘डोकलाम’ जैसा संकट टला, गतिरोध रहेगा जारी’