कैट ने व्यापारियों के हित मे और जिले में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर महोदय के साथ महत्वपूर्ण बैठक की
कैट के प्रयासों को कलेक्टर ने सराहा
कंफ्डरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्यापारियों के हित मे और जिले में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर महोदय के साथ महत्वपूर्ण बैठक की
इस बैठक में कैट के द्वारा व्यापारियों के स्वास्थ्य के प्रति किये जा रहे कार्यों के सम्बंध में कलेक्टर महोदय को अवगत कराते हुए प्रशासन की गाइड लाइन को जमीनी स्तर पर नियमित रूप से अमल में लाने पर लंबी चर्चा की गई । बैठक में कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश आहूजा , प्रदेश मंत्री दिनेश जैन ने कहा कि जिले में बढ़ते संक्रमण को लेकर व्यापारी चिंतित है कैट ने सभी व्यापारियों के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए है और साथ ही जागरूकता के लिए हर सम्भव प्रयास लगातार किया जा रहा है। कैट के प्रयासों को कलेक्टर महोदय ने सराहा और प्रशासन के द्वारा व्यापारियों के हित मे हरसम्भव सहयोग देने का भरोसा दिलाया है।
कलेक्टर महोदय ने बढ़ते संक्रमण को लेकर वास्तविक स्थिति भी कैट के सामने रखी और व्यापारियों के साथ साथ आम जनता को भी सुरक्षित रखने के लिए कैट द्वारा दिये गए सुझावों को अमल में लाने की बात कही।बाजार की व्यवस्था के साथ मास्क , सेनेटाइजर और फिजिकल दूरी बनाने पर जोर दिया । कलेक्टर महोदय ने कहा कि सिर्फ सतर्कता ही कोरोना का बचाव है और लापरवाही ही कोरोना की संवाहक है इसलिए पूरी गम्भीरता के साथ सतर्क रहकर गाइड लाइन का पालन करें तभी शहर संक्रमण मुक्त रह सकता है। कलेक्टर ने व्यापारियों से अपने दुकान परिसर में सभी नियमो का पालन करने को और अव्यवस्था से बचने को कहा है।
कैट ने कलेक्टर महोदय से साप्ताहिक अवकाश , दुकान खोलने बन्द करने के समय, बाजार की भीड़ भाड़, मास्क की अनिवार्यता, यातायात व्यवस्था, संक्रमण रोकने में व्यापारियो की भूमिका, व्यापारियों की व्यवहारिक समस्याओ जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा की ।
कैट के प्रतिनिधि मंडल के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश आहूजा, प्रदेश मंत्री दिनेश जैन, कुलवंत सलूजा, विकास सेठिया और सोनू चांवला शामिल हुए ।