संतोष रूंगटा कॉलेज कर रही शासन के नियमों से खिलवाड़
नियम विरूद्ध किया शिक्षकों को बर्खास्त: हाई कोर्ट ने कॉलेज को भेजा नोटिस.
बर्खास्त शिक्षकों की बहाली के लिए किया जवाब.तलब
संतोष रूगंटा ग्रुप आफ इंस्टीटयुशन द्वारा संचालित आर सी ई टी भिलाई में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों को पिछले 13 महिनों से नियमित वेतन, पी एफए ई एस आईए विश्वविद्यालय द्वारा कालेज के माध्यम से दी जाने वाली एग्जाम ड्यूटी ए उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन वाली राशि का का भुगतान नही किया जा रहा है जिसकी शिकायत विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू भिलाई, डीटीई, सेक्रेटरी टेक्निकल एजुकेशन आदि संस्थानों में दर्ज करवाई गई थी। जिस कारण कालेज प्रशासन द्वारा बी एल महाराणा एवं अन्य 4 शिक्षकों कों नियम विरूद्व बर्खास्त कर दिया गया था। जिसकी शिकायत फि र से विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू को की गई और विश्वविद्यालय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जी डी आर एजुकेशनल सोसायटी को दो बार आदेश दिया गया कि सभी बर्खास्त शिक्षकों को बहाल किया जाये और दुबारा इस प्रकार से किसी शिक्षक के साथ न किया जावे। कालेज प्रबंधन के अडिय़ल रवैया के कारण जब विश्वविद्यालय के इस आदेश को भी कालेज प्रशासन माननें को तैयार नही हुआ तो बी एल महाराणा द्वारा हाईकोर्ट में केस दर्ज किया गया। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद कालेज प्रशासन, विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू और अन्य सभी पक्षकारों को नाटिस भेजा गया है और जावाब मांगा गया है। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में रेगुलर शिक्षक को स्टेचू 19 के नियमों विरूद्ध नही निकाला जा सकता। कालेज प्रबंधन द्वारा लगातार शासन के नियमों से खिलवाड़ किया जा रहा है। कालेज में अभी भी कई शैक्षिणक अव्यवस्थांए है जिसके कारण छात्रों के भविष्य असुरक्षित है।