कस्टम डिपार्टमेंट पूरे देश लागू करेगा ये सर्विस, आज से यहां हुई शुरुआत- Customs department to roll out pan-India faceless assessment | business – News in Hindi
सीबीआईसी ने चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु, गुजरात और विशाखापत्तनम में सीमा शुल्क केंद्रों पर इसके लिए पायलट योजनाओं का संचालन किया है.
सीबीआईसी ने चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु, गुजरात और विशाखापत्तनम में सीमा शुल्क केंद्रों पर इसके लिए पायलट योजनाओं का संचालन किया है.
परिपत्र में कहा गया, इस प्रकार बोर्ड ने चरणबद्ध तरीके से संपर्क रहित मूल्यांकन शुरू करने का फैसला किया है, जिसकी शुरुआत उन स्थानों से होगी, जिन्हें पहले की पायलट कार्यक्रमों का अनुभव है. परिपत्र में कहा गया है कि पहला चरण बेंगलुरु और चेन्नई में 8 जून 2020 से शुरू होगा, जो मुख्य रूप से सीमा शुल्क अधिनियम, 1975 अध्याय 84, 85 के तहत आने वाली आयातित वस्तुओं के लिए होगा. अध्याय 84, 85 कुछ मशीनों और बिजली के उपकरणों से संबंधित है.
ये भी पढ़ें- सऊदी अरब ने कच्चे तेल की कीमतों में की 20 साल की सबसे बड़ी बढ़ोतरी, आप पर होगा ये असर
इसमें कहा गया कि 31 दिसंबर 2020 तक पूरे भारत में चरणबद्ध ढंग से संपर्क रहित मूल्यांकन को लागू करने की योजना है. सीबीआईसी ने चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु, गुजरात और विशाखापत्तनम में सीमा शुल्क केंद्रों पर इसके लिए पायलट योजनाओं का संचालन किया है.FY20 में टैक्स कलेक्शन 4.92 फीसदी घटा
केंद्र सरकार द्वारा कॉरपोरेट टैक्स में कटौती, स्टैंडर्ड डिडक्शन में इजाफा और व्यक्तिगत इनकम टैक्स में छूट की लिमिट बढ़ाने के बाद वित्त वर्ष 2019-20 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) घटकर 12.33 लाख करोड़ रुपये रहा. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Department of Income Tax) ने रविवार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह 4.92 फीसदी कम है. अगर सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती और व्यक्तिगत इनकम टैक्स को लेकर यह फैसला नहीं लिया होता तो वित्त वर्ष 2019-20 में कुल टैक्स कलेक्शन 8 फीसदी बढ़कर 14.01 लाख करोड़ रुपये होता.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन खुलते ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ीं, दिल्ली में डीजल का दाम 70 रुपए के पार
First published: June 8, 2020, 12:34 PM IST