छत्तीसगढ़

लता उसेंडी ने सुकमा में कमल ज्योति जला कर मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया

कोंडागांव । लक्ष्य हमारा मोदी दुबारा का संकल्प को लेकर सुकमा जिले में भारतीय जनता पार्टी की प्रभारी बनकर पहुँची पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेंडी ने सुकमा जिले के शक्तिकेन्द,मंडल एवं जिला मुख्यालयों में पहुँच कर कमल ज्योति जलाई एवं सभी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों को लक्ष्य हमारा मोदी दुबारा का  संकल्प दिलाया सभी जगहों पर कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों के सामने एवं सार्वजनिक स्थानों पर कमल फूल की रंगोलियो को बनाया गया लता उसेंडी ने कार्यकर्ताओं एवं आमजन को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम पुलवामा हमले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह आपने 2014 में मोदी जी को चुनकर जो भरोसा किया था उसे हमारे प्रधानमंत्री जी ने पूरा किया देश का मान और सम्मान पूरे विश्व मे बढ़ाया आज देश मे भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी, आतंकवाद, एवं मंहगाई पर लगाम लगी है 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना को पहली बार खुली छूट मोदी जी ने दी थी जिसका परिणाम के फलस्वरूप आज भारतीय वायुसेना ने pok में गुस कर जैस के 12 आतंकवादी कैम्पो पर बम बारी करके 200 से 300 आतंकवादी को मार गिराया । उन्होंने बताया कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज, एवं देश के विकास के बारे में सोचती है वैसा अन्य कोई पार्टी नही सोचती है इसलिए देश को मजबूत बनाने के लिए आपको पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री जी बनाने का आज संकल्प संकल्प ले अंत मे सभी जगहों पर कमल फूल बनाकर दीपक जलाकर संकल्प दिलाया और लक्ष्य हमारा मोदी दुबारा का नारा भी लगबाया इन कार्यक्रमो में सुश्री लता उसेंडी जी के साथ मे भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज देव जी, सुकमा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी धनीराम बारसे कोंडागांव जिले के भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संतोष पात्रे, सुकमा जिले के भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अमर पोयम, तोंगपाल मंडल अध्यक्ष सुखदेव नाग, रिंकू भदौरिया, रमेश नाग आलम हाशमी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव  9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button