आरकेसी में पापा जी का जन्मदिन हर्षौल्लास के साथ मनाया गया , Papa ji’s birthday celebrated with gaiety in RKC

कोविड प्रोटोकॉल के साथ शपथ ग्रहण समारोह
स्थानीय रॉयल किड्स कान्वेंट में वर्तमान सांसद श्री संतोष पाण्डेय एवं भूतपूर्व सांसद श्री मधुसुदन यादव की गरिमामयी उपस्तिथि में पापा जी का 94 वां जन्मदिन बहुत ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया| सबसे पहेले संस्था फाउंडर डॉ. जे .बी . सिंह सर को याद करते हुए पुष्पमाला एवं दो मिनट का मोन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। फिर बच्चो द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प दे कर किया गया। सांसद श्री संतोष पाण्डेय द्वारा महाजनोगत : तेन पन्था :- अर्थात महान व्यक्ति जिधर से गुजरते है वह पथ बन जाता है | देश और विदेश के विभिन्न बड़े शहरो में नाम कमा रहे रॉयल किड्स कान्वेंट के भूतपूर्व छात्रों का उदहारण देते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से लोकसभा सदस्य श्री संतोष पाण्डेय ने इन पंक्तियों को उद्घृत किया ।आर .के .सी . के वर्तमान प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए मुझे बहुत ख़ुशी का अनुभव हो रहा है | पूज्य पापा जी श्री लाल शंकर सिंह जब सहसपुर लोहारा में बी .डी .ओ थे | उस समय से पापा जी के अनुशासन और सादगी भरी जीवनशैली अनुकरणीय रही है | वे खैरागढ़ राजकीय परिवार से होने के बाद भी उनमें दर्प एवं अहंकार रत्ती भर भी छू नहीं गया है हम उस समय से पापा जी का आशीर्वाद प्राप्त करते रहे है प्राचार्य श्री अभिषेक खंडेलवाल भी बच्चो के सर्वगुण विकास के लिए शुरू से समर्पित रहे है और इनके छात्रों का परीक्षा परिणाम एवं प्लेसमेंट विगत 21 वर्षों से सदैव सराहनीय रहा है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री मधुसूदन यादव ने रॉयल किड्स कॉन्वेंट प्रबंधन की एवं समस्त शिक्षको की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं छात्र छात्राओं की उपलब्धियों को सराहा। उन्होंने पापा जी श्री लाल शंकर बहादुर सिंह जी के विराट व्यक्तित्व की सराहना एवं कामना की कि वे शतायु रहें और उनका आशीर्वाद हम सबको मिलता रहे ।संस्था के उपाध्यक्ष श्री अशोक चौधरी जी ने दोनो अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं पापा जी मां जी से सदैव आशीर्वाद मिलते रहने की कामना की ।तत्पश्चात शाला के शाला प्रतिनिधि शाला नायक रिभय यादव, शाला नायिका ओजश्वी सिंह को नियुक्त किया गया ।स्पोर्ट्स लीडर अभिषेक साहू एवं ईशा यादव को चयन किया गया ।आजाद सदन नायक गुरुशरण साहू एवं नायिका अंजली यादव सह नायक अंकुर सिंह एवं सह नायिका अर्पिता तिवारी, भगत सदन नायक कुंदन साहू ,नायिका धार्मिका सोनकर सह नायक अंकित सिंह, सह नायिका लता रावटे, जवाहर हाउस नायक हर्षदीप चंद्राकर, नायिका तनिष्का बाफना ,सह नायक अमित्युष वर्मा, सह नायिका दिशा मेहरा, सुभाष सदन नायक रुद्रप्रताप सिंह ,नायिका समृद्धि चेपे ,सह नायक सर्वेश साहू एवं सह नायिका अभिज्ञा कन्नोजे को बैज देकर शपथ ग्रहण करवाया गया | कक्षा बारहवीं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो देखकर पुरस्कृत किया गया जिसमे सर्वप्रथम बारहवी बायो की टॉपर रोशी चौबे, अरिजित तिवारी बारहवी गणित संकाय से खुशी रूचंदानी, जतिन साहू एवं आयुष जैन , बारहवी कॉमर्स से शायमा खातून, शिवानी यादव, बारहवी ह्यूमैनिटीज से संजना सिंह, द्वितीय ऐश्वर्या राज लक्ष्मी सिंह राजपूत को पुरुष्कृत किया गया। ज्ञानेश्वरी यादव ने वेट लिफ्टिंग में भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया उन्हें मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया एवं रॉयल किड्स का नाम रोशन किए तत्पधाच कार्यालीन कार्यों के लिए नगमा अंसारी को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया एवं कोवीड 19 के समय में दो दो बार संक्रमित होने के बावजूद मरीजों के इलाज एवं देखभाल करने के लिए कार्यालय के साज़ू बी कुट्टी की पत्नी श्रीमती बिभा साजू जी को सर्टिफिकेट मोमेंटो एवं कैश दे कर सम्मानित किया गया शाला के प्राचार्य श्री अभिषेक खंडेलवाल ने बताया की शाला के CISCE एवं सीबीएसई बोर्ड में प्रवेश प्रारंभ है एवं अभी नया प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को जुलाई एवं अगस्त की कोई शुल्क नहीं लगेगी ।
एवं शून्य प्रवेश शुल्क के साथ प्रवेश लिया जाएगा । इस अवसर पर संस्था के श्री लाल शंकर बहादुर सिंह ,श्री संजय बहादुर सिंह ,श्री सावंत बहादुर सिंह, श्री त्रिलोचन सिंह बग्गा ,संस्था प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, रॉयल कॉलेज की प्राचार्या डॉ अनुराधा शुक्ला ,रॉयल किड्स कान्वेंट सीजी बोर्ड की प्राचार्या डॉ श्रीमती रश्मि साब ,उप प्राचार्य गोपाल साहू, बर्सर श्री आई के वैष्णव एवं शिक्षक गण भूतपूर्व छात्र आदित्य सोमवंशी ( बैंक मैनेजर ), डॉक्टर स्वर्णा सिंह, मृणाल चौबे उपस्थित थे।