खुदकुशी की आज दूसरी घटना आई सामने, गरियाबंद में क्वारेटाइन सेंटर के बात अब नीम के पेड़ पर लटका मिला अंधेड़
ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
खुदकुशी की आज दूसरी घटना आई सामने, गरियाबंद में क्वारेटाइन सेंटर के बात अब नीम के पेड़ पर लटका मिला अंधेड़
गरियाबंद। जिले में आज खुदकुशी की दो घटनाएं सामने आ चुकी है,सुबह क्वारेंटाइन सेंटर में युवक द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया था और जब एक अधेड़ द्वारा पेड़ पर लटक कर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है ,मामला देवभोग थाना क्षेत्र के टोनसीपारा का है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के 50 वर्षीय प्रेम लाल माली ने आज सुबह खुदकुशी कर ली, उनकी लाश गांव से आधा किलोमीटर दूर एक नीम के पेड़ पर लटकी मिली, घटना आज सुबह की बताई जा रही है, घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
घटना की जानकारी मिलते ही देवों पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी, मिली जानकारी के अनुसार प्रेम लाल की पत्नी टीवी की बीमारी से पीड़ित है और खुद प्रेमलाल बीते कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
रिपोटर भूपेंद्र गोस्वामी
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100