9 जून को राज्य सभा के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं एचडी देवेगौड़ा: सूत्र | Former Prime Minister HD Devegowda likely to file nomination for Rajya Sabha on 9th June jds sources | nation – News in Hindi
अगर देवेगौड़ा जीत गए तो वह दूसरी बार राज्यसभा पहुंचेंगे. (File Photo)
अगर जद(एस) (Janta Dal (Secular)) संस्थापक एचडी देवेगौड़ा (HD Devegowda) जीत गए तो वह दूसरी बार राज्यसभा (Rajya Sabha) पहुंचेंगे. पहली बार वह 1996 में राज्यसभा गए थे, तब वह प्रधानमंत्री थे.
शिवकुमार ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर 14 जून को उनके कमान संभालने की संभावना है. देवेगौड़ा को समर्थन देने के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि, “हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व जो भी फैसला करे…फिलहाल हम केवल एक ही उम्मीदवार उतार रहे हैं. अतिरिक्त वोट को लेकर आलाकमान स्तर से जो कहा जाएगा हम उसका पालन करेंगे.”
19 जून को होना है चुनाव
कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है. विधानसभा में सदस्यों की संख्या के हिसाब से कांग्रेस एक सीट जीत सकती है. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को उतारा है. भाजपा दो सीटें जीत सकती है लेकिन उसने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.ये है समीकरण
विधानसभा में जद(एस) के 34 सदस्य हैं. पार्टी अपने दम पर राज्यसभा की एक सीट नहीं जीत सकती और इसके लिए किसी उसे एक राष्ट्रीय दल के अतिरिक्त वोट की जरूरत पड़ेगी. उम्मीदवार को जीतने के लिए कम से कम 44 वोट चाहिए. ऐसे कयास जोरों पर हैं कि अगर जद(एस) देवेगौड़ा को उतारेगी तो कांग्रेस अपने अतिरिक्त वोट से उनका समर्थन कर सकती है. बदले में जद(एस) आगामी दिनों में विधानपरिषद के चुनावों के दौरान कांग्रेस की मदद करेगी. अगर देवेगौड़ा जीत गए तो वह दूसरी बार राज्यसभा पहुंचेंगे. पहली बार वह 1996 में राज्यसभा गए थे, तब वह प्रधानमंत्री थे.
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख नौ जून है.
बहरहाल, शिवकुमार ने कहा कि 14 जून को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कमान आधिकारिक तौर पर संभालने देने के उन्होंने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से अनुरोध किया है.
कोविड-19 से जुड़ी पाबंदी के चलते दो बार 31 मई और सात जून को कार्यक्रम टल चुका है. उन्होंने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया है. आठ जून तक पाबंदी लागू है, इसके बाद इसमें ढील दी जा सकती है और मुझे उम्मीद है कि अनुमति मिलेगी.”
(भाषा के इनपुट सहित)
ये भी पढ़ें-
लालू परिवार के थाली बजाने पर अमित शाह ने ली चुटकी, पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें
लॉकडाउन में ढील देने के आरोपों पर HC ने केंद्र और बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट
First published: June 7, 2020, 7:25 PM IST