देश दुनिया

Journalist dies of Covid-19 infection in Telangana | तेलंगाना : डॉक्टरों के बाद अब पत्रकार हो रहे कोरोना के शिकार, टीवी रिपोर्टर की हुई मौत | nation – News in Hindi

तेलंगाना : डॉक्टरों के बाद अब पत्रकार हो रहे कोरोना के शिकार, टीवी रिपोर्टर की हुई मौत

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद में सरकार द्वारा संचालित गांधी अस्पताल में रविवार को तेलुगु टीवी चैनल के 36 वर्षीय एक श्रमजीवी पत्रकार की कोविड-19 (Covid-19) से मौत हो गई. उन्हें चार जून को किसी और अस्पताल से यहां लाया गया था.

हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद में सरकार द्वारा संचालित गांधी अस्पताल में रविवार को तेलुगु टीवी चैनल के 36 वर्षीय एक श्रमजीवी पत्रकार की कोविड-19 (Covid-19) से मौत हो गई. उन्हें चार जून को किसी और अस्पताल से यहां लाया गया था.

अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि जब उन्हें भर्ती कराया गया तो उन्हें निमोनिया था और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके अलावा भी उन्हें कई दिक्कतें थीं.

पहले पड़ा दिल का दौरा 
गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर एम राजा राव ने, ‘वह आईसीयू में थे और डॉक्टरों की एक टीम चौबीसों घंटे उन पर नजर रखे हुए थी. मैंने भी कई बार उन्हें देखा. लेकिन आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और नौ बजकर 37 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.कई बीमारियों से थे ग्रसित

मनोज पहले से ही म्यास्थेनिया ग्रेविस से पीड़ित थे जिसमें सभी मांसपेशियों में श्वसन की मांसपेशियों सहित कमजोरी होती है. इसके लिए पूर्व में उनकी सर्जरी भी की गई थी (उनकी थाइमस ग्रंथि को हटा दिया गया था), और वह उस समस्या के लिए स्टेरॉयड पर ही थे. स्वास्थ्य की इन समस्याओं के साथ वे कोविड पॉजिटिव पाए गए और उन्हें टाइप 1 श्वसन विफलता और एआरडीएस के साथ द्विपक्षीय निमोनिया हो गया था.

राज्य में तेजी से बढ़ रहे हैं कोविड के मामले
राज्य में कुछ दिनों से कोरोना मामलों में वृद्धि हुई है. शनिवार को 206 नए मामले सामने आए थे. दो मार्च को राज्य में पहला मामला आया था और उसके बाद से अबतक एक दिन में यह सर्वाधिक संख्या थी. इसके अलावा 10 लोगों की मौत भी हुई, जिसके साथ राज्य में वायरस के कारण कुल मौतों की संख्या बढ़ कर 123 हो गई है.



First published: June 7, 2020, 6:26 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button