Uncategorized

पेट्रोल पंप में अव्यवस्था से परेशान हुये ग्रामीण

पेट्रोल पंप में अव्यवस्था से परेशान हुये ग्रामीण

लॉकडाउन के दौरान बढ़ रही कालाबाजारीसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

जशपुर – कांसाबेल के ग्राम बटईकेला स्थित धीरज फ्यूल्स पेट्रोल पंप में अव्यवस्था के कारण लगातार घंटो इंतजार करने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। यहां ना तो कोरोना से संबंधित नियमों का पालन किया जा रहा है और न ही ग्राहक सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है।

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में दूर दूर तक बिरले ही पेट्रोल पंप की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में बिजली ना होने पर जेनरेटर के भरोसे पेट्रोल पंप का संचालन किया जाता है। ग्रामिणों की शिकायत के अनुसार धीरज फ्यूल्स में जेनरेटर की सुविधा भी नहीं है। ऐसे में यही किसी को अस्पताल भी जाना हो तो घंटों कतार में खडे़ रहना पड़ता है।

वहीं 10 किलोमीटर के आसपास दूसरा पेट्रोल पंप नहीं होने के कारण व्यापारियों द्वारा कालाबाजारी कर पेट्रोल की कीमत 71.92 रूपये होने के बावजूद लॉकडाउन के दौरान 120 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जाता है। बढ़ती समस्याओं के साथ ही गरीब आदमी की जरूरत प्रतिदिन मंहगी होती जा रही है।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button