स्वास्थ्य/ शिक्षा

दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैं 24 साल की इंस्टाग्राम स्टार, ना हस पाती है ना आँख हिला पाती है

दुनिया में ऐसी कई बीमारियां हैं, जो दुर्लभ श्रेणी में आती हैं. इनके बारे में जानने के बाद आप भी यही सोचेंगे कि क्या ऐसी भी कोई मेडिकल कंडिंशन हो सकती है? वैसे, ये दुर्लभ बीमारी दुनिया में कुछ ही लोगों को होती है, लेकिन जिन्हें भी होती है वही इसकी पीड़ा समझ सकते हैं.

न्यूजीलैंड की टायला एक ऐसी ही दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैं. हैरानी की बात है कि टायला की बीमारी का कई लोगों ने मजाक भी बनाया. लेकिन वो कहते हैं कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती. जो लोग कभी टायला को ताने मारते थे, अब वही उसका ऑटोग्राफ लेने के लिए तरसते हैं. तो आइए जानते हैं टायला के बारे में.

न्यूजीलैंड की रहने वाली टायला क्लीमेंट अब एक इंस्टाग्राम स्टार हैं. 24 साल की टायला जन्म से ही मोबियस सिंड्रोम से पीड़ित हैं. इस बीमारी की वजह से मरीज न तो कभी हंस सकता है और न ही कभी अपनी आंखों की पुतलियों को हिला सकता है. इस कारण लोग टायला का मजाक बनाते थे. हैरानी की बात है कि लोगों ने उसे सपोर्ट करने की बजाए उसे मनहूस बुलाना शुरू कर दिया. दिलचस्प बात है कि इतना कुछ सहने के बाद भी टायला एक पैरालिंपिक रिकॉर्ड होल्डर हैं.

बता दें कि मोबियस सिंड्रोम एक दुर्लभ बीमारी है, जो 40 लाख लोगों में से किसी एक को होता है. इस सिंड्रोम के चलते मरीज अपने चेहरे के कई अंगों को हिला पाने में अक्षम होता है. दरअसल, इस दुर्लभ बीमारी में मरीज के चेहरे के मसल्स को लकवा मार जाता है. जिसके चलते मरीज अपने फेशियल एक्सप्रेशन्स को दर्शा नहीं पाता. अफसोस की बात है कि ये सिंड्रोम लाइलाज है. लेकिन ट्रीटमेंट के जरिए कुछ हद तक इसमें बदलाव लाया जा सकता है. लेकिन मरीज फिर भी अच्छी तरह से हंस नहीं पाता.

टायला बताती हैं कि इस अजीब बीमारी की वजह उन्हें बचपन से ही ताने सुनने को मिले हैं. कई लोगों ने तो उन्हें मनहूस तक कह दिया. लेकिन आपको बता दें कि टायला आज एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी बड़ी फैन फॉलोविंग है. टायला का कहना है कि उनकी यही बीमारी उनके लिए वरदान साबित हुई है. वे अब दूसरों को प्रेरणा दे रही हैं. बता दें कि टायला के मां-बाप ने अपनी बेटी की हंसी वापस लाने के लिए तमाम तरह के फेशियल ट्रीटमेंट करवाए, लेकिन हर बार कोशिश नाकाम रही. लेकिन टायला का कहना है कि अब उन्होंने इस कंडिशन के साथ रहना सीख लिया है. अब वे केवल अपने जैसे दूसरे लोगों को इन्सपायर कर रही हैं.

Related Articles

Back to top button