Uncategorized
कबीरधाम जिले में आज 2 और कोरोना पाजेटिव मिले
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200606_151916.jpg)
कबीरधाम जिले में आज 2 और कोरोना पाजेटिव मिले
कवर्धा, सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कबीरधाम जिले में आज रविवार को 2 और नए कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिले है। दोनों व्यक्ति प्रवासी श्रमिक है और बिटकुली में क्वारेन्टीन है। दोनों को राजनांदगांव ले जाने की तैयारी की जा रही है।
जिला सर्लिवेन्स अधिकारी डॉ गौरव परिहार ने बताया कि एम्स रायपुर द्वारा कबीरधाम जिले से 12 नए संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट जारी किया गया था। संक्रमित व्यक्तियों के नाम मिलान करने पर यह बात सामने आई की जो शनिवार को 42 संक्रमित व्यक्तियों के नाम जारी किए गए थे उसमे वही नाम रिपीट हुए है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100