इन राज्यों के किसानों को फ्री में किराये पर ट्रैक्टर दे रही ये कंपनी, ऐसे उठाएं फायदा- up rajasthan tamilnadu farmer can get rental free tractor for cultivation | business – News in Hindi
राजस्थान, यूपी और तमिलनाडु के किसानों को मुफ्त किराए पर मिल रहा है ट्रैक्टर
खेती के कामों में किसानों की मदद के लिए टैफे (TAFE) मुफ्त ट्रैक्टर मुहैया करा रही है. इसमें किसान बिना पैसे दिए रेंट पर ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई कर सकते हैं.
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी ने राज्य सरकार की मदद से ऐसे छोटे किसानों की पहचान की है जिनके पास खेती लायक पैसा नहीं है. इन किसानों में लघु और सीमांत किसान हैं. ऐसे छोटे किसानों के लिए कंपनी ने 3000 ट्रैक्टर और 12,400 कृषि उपकरण अलग रखे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में सस्ता सोना खरीदने का मौका, कल से खुलेगी मोदी सरकार की ये स्कीम
किन्हें मिलेगा इसका फायदा?कंपनी का दावा है कि अभी तक इस सेवा का लाभ उठाकर छोटे किसान एक लाख एकड़ से अधिक रकबे में खेती कर चुके हैं. कंपनी ने बताया कि इस पेशकश के तहत जेफार्म सर्विसेज प्लेटफॉर्म पर 38,900 मैसी फर्ग्यूसन और आयशर ट्रैक्टर्स तथा 1,06,500 अन्य उपकरणों का पंजीकरण हुआ. छोटे किसानों ने इन्हें जेफार्म सर्विसेज के माध्यम से किराये पर लिया. कंपनी ने छोटे किसानों के बदले किराये का भुगतान अपनी तरफ से ट्रैक्टर व उपकरण मालिकों को किया. इससे छोटे किसानों के साथ ही ट्रैक्टर मालिकों को भी लाभ हुआ.
कैसे बुक कराएं ट्रैक्टर
रेंट पर फ्री ट्रैक्टर की यह स्कीम 30 जून 2020 तक जारी है. राजस्थान में ट्रैक्टर बुक कराने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-4200-100 पर कॉल करके ट्रैक्टर का स्लॉट बुक करा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी के डीलर नेटवर्क के जरिए भी ट्रैक्टर की बुकिंग हो सकती है.
ये भी पढ़ें- 30 जून से पहले जरूर निपटा लें अपने पैसे से जुड़े ये 7 अहम काम, नहीं तो उठाना पड़ेगा नुकसान!
>> तमिलनाडु में रेंट फ्री ट्रैक्टर बुक कराने के लिए 928 920 0042 इस नंबर पर SMS कर सकते हैं या इस टोल फ्री नंबर 1800 4200 100 पर कॉल कर सकते हैं.
>> राजस्थान के किसानों के लिए भी टोल फ्री नंबर 1800 4200 100 ये है. जबकि SMS के जरिए ट्रैक्टर बुक कराने के लिए इस नंबर 928 222 2885 का इस्तेमाल कर सकते हैं.
>> उत्तर प्रदेश के किसान हैं तो आपके लिए टोल फ्री नंबर 1800 208 4242 ये है. जबकि 706 531 1117 इस नंबर पर SMS करके ट्रैक्टर बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- भूल जाएं FD, यहां पैसा लगाने वालों को एक महीने में मिला 10% मुनाफा
इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, आज से इतना सस्ता मिलेगा लोन
First published: June 7, 2020, 11:22 AM IST