छत्तीसगढ़
बोड़ला में 4 कोरोना के मरीज मिला देखिए रिपोर्ट..

सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला, 7JUN2020 कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहा है अब बोड़ला नगर में भी अब पहुंच गया है ब्लॉक को रेड जॉन भी कर दिया है कंटेंट ज़ोन में बाट दिया गया है आज बोड़ला नगर के वार्ड क्रमांक 7 में कोरोना के 1 मरीज मिला 1 मरीज बैजलपुर में 2 भलपहरी ग्राम में बोड़ला ब्लॉक में आज कुल एक दिन में 4 कोरोना मरीज मिला जिसमे 2 स्वास्थ कर्मी है और 2 क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रवासी मजदूर है