बाघों की संख्या हर साल 6 प्रतिशत की दर से हो रही बढ़ोतरी: केंद्र | The number of tigers is increasing at the rate of 6 percent every year says Central government | nation – News in Hindi


बाघों की संख्या में हर साल 6 प्रतिशत की हो रही बढ़ोतरी (फाइल फोटोः
एनटीसीए ने कहा है, ‘‘राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के जरिए केंद्र सरकार के प्रयासों के कारण बाघों की संख्या में इजाफा होने लगा है. यह वर्ष 2006, 2010, 2014 और 2018 में अखिल भारतीय बाघ अनुमान के तथ्यों से भी पता चलता है.’
मंत्रालय ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा दिए गए विवरण को साझा करते हुए उल्लेख किया है कि पिछले कुछ वर्षों में संख्या बढ़ने लगी है. एनटीसीए ने कहा है, ‘‘राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के जरिए केंद्र सरकार के प्रयासों के कारण बाघों की संख्या में इजाफा होने लगा है. यह वर्ष 2006, 2010, 2014 और 2018 में अखिल भारतीय बाघ अनुमान के तथ्यों से भी पता चलता है.’
पिछले आठ साल में 750 बाघों की हुई मौत
एनटीसीए के मुताबिक, ‘इन परिणामों से पता चलता है कि बाघों की संख्या में छह प्रतिशत की दर से इजाफा हो रहा है . यह प्राकृतिक तौर पर हुए नुकसान की भरपाई कर रहा है और क्षमता के हिसाब से बाघ वास में रह रहे हैं.’ आरटीआई आंकड़ों से पता चला है कि पिछले 8 साल में भारत में प्राकृतिक कारणों से 369 बाघों की मौत हुई, 168 बाघों का शिकार हुआ, 42 बाघों की मौत दुर्घटना और झड़प जैसे अप्राकृतिक कारणों से हुई, 101 बाघ की मौत अन्य कारणों से हुई .एनटीसीए ने कहा, ‘2012 से 2019 के दौरान हर कोई देख सकता है कि देश में हर साल औसतन 94 बाघों की मौत हुई जो कि संख्या में इजाफे के कारण संतुलित हो गयी है.’
ये भी पढ़ें-
संभल कर करें ATM का इस्तेमाल, आपके खाते से ऐसे उड़ाई जा रही रकम, देखें वीडियो
Video: मुर्गे की बांग सुनकर नकल करने लगा पपी, भौंकने की जगह करने लगा ‘कुकड़ू कू’
विस्तारा के 2 पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित, संपर्क में आए लोग क्वारंटाइन
First published: June 6, 2020, 11:38 PM IST