स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञों का दावा, देश में इस महीने खत्म हो जाएगी कोरोना महामारी | Covid 19 pandemic may be over in India around mid September Health Ministry experts claim | nation – News in Hindi
स्वास्थ्य मंत्रालय के दो अधिकारी ने कोरोना महामारी के खत्म होने के समय का दावा किया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के दो जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दावा किया है कि कोविड-19 महामारी (COVID-19) मध्य सितंबर में खत्म हो सकती है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के दो अधिकारियों ने किया अध्ययन
विश्लेषण से यह प्रदर्शित होता है कि जब गुणांक 100 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा तो यह महामारी खत्म हो जाएगी. यह विश्लेषण ऑनलाइन जर्नल एपीडेमीयोलॉजी इंटरनेशनल में प्रकाशित हुआ है. यह अध्ययन स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय (डीजएसएच) में उप निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ अनिल कुमार और डीजीएचएस में उप सहायक निदेशक (कुष्ठ रोग) रूपाली रॉय ने किया है.
अध्ययन के लिए गणितीय प्रारूप का इस्तेमाल किया गयाउन्होंने इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिये बेली के गणितीय प्रारूप का इस्तेमाल किया. यह गणितीय प्रारूप किसी महामारी के पूर्ण आकार के वितरण पर विचार करता है, जिसमें संक्रमण और इससे उबरना, दोनों ही शामिल हैं. यह प्रारूप निरंतर संक्रमण प्रकार के रूप में प्रयुक्त किया गया, जिसके संक्रमित व्यक्ति संक्रमण के स्रोत तब तक बने रहेंगे, जब तक कि इस चक्र से वे संक्रमण मुक्त नहीं हो जाते हैं या उनकी मौत नहीं हो जाती है.
भारत में 2 मार्च से कोरोना महामारी की शुरूआत हुई
साथ ही कुल संक्रमण दर और रोग से उबरने की कुल दर के बीच संबंध के नतीजे हासिल करने का भी विश्लेषण किया गया. दस्तावेज के मुताबिक भारत में वास्तविक रूप से महामारी दो मार्च से शुरू हुई थी और तब से कोविड-19 के पॉजिटिव मामले बढ़ते चले गये.
विश्लेषण के लिये विशेषज्ञों ने भारत में कोविड-19 के लिये आंकड़े वर्ल्डमीटर्स डॉट इंफो से एक मार्च से 19 मार्च तक दर्ज किये गये मामलों, संक्रमण मुक्त हो चुके मामले और मौतों से जुड़े आंकड़े लिये. अध्ययन दस्तावेज के मुताबिक बेलीज रिलेटिव रिमूवल रेट (बीएमआरआरआर), कोविड-19 के सांख्यिकीय विश्लेषण (लिनियर), के भारत में सांख्यिकीय विश्लेषण से प्रदर्शित हुआ है कि मध्य सितंबर के बीच ‘लीनियर लाइन’ 100 पर पहुंच रहा है.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस के 2,739 नये मामले,120 लोगों की हुई मौत
‘किसी भी राज्य में अपनी कीमत पर फसल बेचने की आजादी से बढ़ेगी किसानों की आय’
First published: June 6, 2020, 11:36 PM IST