बारिश का घरों पानी घुसने और हुई दुर्घटनाओं को ध्यान में रख निगम भिड़ी शंकरनाला के निर्माण कार्य में नाले को टेल एरिया तक किया जा रहा है 35 फीट चौड़ा
DURG ! महापौर धीरज बाकलीवा एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के दिशा निर्देश पर शंकर नाला में निर्माण कार्य लॉकडाउन के बाद पुन: गति पकड़ लिया है। निगम अधिकारियों द्वारा आज वार्ड पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर के साथ शंकर नाला में वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जगदीश केशरवानी, उपअभियंता ए0आर0 रहंगडाले ओर नागरिक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शंकर नाला सफाई कार्य के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा शंकर नाला का निरीक्षण किया गया था। उन्होनें निरीक्षण के दौरान शंकर नाला में जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने कहा गया था। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार शंकर नाला में उरला रेल्वे फाटक के पास शिव मंदिर से शंकर नगर की ओर नाला का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अलावा उरला बस्ती के आगे भी नाला में निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। अधिकारियों ने बताया अभी वर्तमान में नाला की चौड़ाई करीब 15 फीट है जिसे लगभग 35 फीट नाला का निर्माण कराया जा रहा है। नाला निर्माण कार्य के दौरान जो भी अतिक्रमण आयेगा उसे हटाकर निर्माण किया जावेगा। उन्होनें बताया शंकर नगर क सघन क्षेत्र में नाला की चौड़ाई कम होने के कारण बारिश के समय पानी का दबाव बढऩे पर निकासी नहीं हो पाता वह पानी बैक होकर वापस बस्ती और घरों में पानी भरने की समस्या हो जाती है। परन्तु 35 फीट नाला निर्माण के बाद जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी। पानी का निकासी सुगमता से हो सकेगा। शंकर नगर क्षेत्र के निवासियों से अपील है कि जिन लोगों का भी नाला के हद में कोई अतिक्रमण हो तो वे तत्काल अपना अतिक्रमण हटा लेवें अन्यथा निगम अपने स्तर से अतिक्रमण को हटायेगी ।