छत्तीसगढ़

प्रवासी श्रमिकों को उनके स्किल मैपिंग के आधार पर रोजगार से जोड़ने के लिए समिति का गठित

क्वारेंटाईन सेंटरों में महिलाओं और बच्चों के लिए रेडी-टू-ईट का वितरण : प्रवासी श्रमिकों को उनके स्किल मैपिंग के आधार पर रोजगार से जोड़ने के लिए समिति का गठित
4 हजार 933 श्रमिक का किया गया स्कील मैपिंग

सबका संदेश जगदलपुर 06 जून 2020

प्रशासन द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में लोगों की बुनियादी जरूरतों को पुरा करने के साथ-साथ सेंटर में निवासरत महिलाओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए बस्तर जिले के क्वारेंटाईन सेंटरों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के सातों परियोजनाओं के तहत् आने वाले क्वारेंटाईन सेंटरों में विभाग के मैदानी अमलों ने रेडी-टू-ईट के साथ अण्डा का भी वितरण किया गया इसमें 21 गर्भवती माता, 7 शिशुवती माता, 47 बच्चे, 86 महिलाआंे को सेनिटरी पैड का वितरण किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा जिले में वापस आ रहे श्रमिकों को उनके स्किल मैपिंग कर उनके स्किल के आधार पर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए समिति का गठन किया गया है। जिले के सातों विकासखण्ड में संचालित क्वारेंटाईन सेंटरों में 4 हजार 933 श्रमिक वापस आए हैं जिनकी स्कील मैपिंग किया गया जिसमें 2122 मजदूर, 269 इलेक्ट्रीषियन, 133 मेषन, 64 ड्राइवर, 87 हैण्डपम्प मेकेनिक, 47 कारपेंटर, 172 आईल पैकिंग, 593 कृषि कार्य में दक्ष श्रमिक सहित रसोईया, पेंटर, लोहार, सिलाई, वेल्डींग, रिसेप्सनिष्ट कार्य में स्कील रखते हैं। इन श्रमिकों को उनके स्कील के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास जिला प्रषासन कर रहा है। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिले के सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं कि उनके जनपद क्षेत्र के क्वारेंटाईन सेंटर में रह रहे और रह चुके आगन्तुकों का नियमानुसार जॉब कार्ड बनाने का काम किया जाए। साथ ही क्वारेंटाईन सेंटर के परिसर के आस-पास मनरेगा के काम चिन्हाकित कर तत्काल स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रवासी श्रमिकों और व्यक्तियों के लिए जिला और पंचायत स्तर पर क्वारेंटाईन सेंटर संचालित किए जा रहे है। जहां राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने उनके ठहरने, भोजन, पेयजल, चिकित्सा, साफ-सफाई आदि व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इन सेंटरों में गर्भवती महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों की देखभाल के लिए उनके स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इन व्यवस्थाओं के लिए पंचायतों को 14वें वित्त आयोग और मुख्यमंत्री सहायता कोष से आवश्यक राशि मुहैया कराई गई है।
बस्तर जिला प्रशासन द्वारा सातों विकासखण्डों और नगर पंचायत बस्तर में 451 क्वारेंटाईन सेंटर बनाये गए हैं। क्वारेंटाईन सेंटरों में जनपद दरभा में 49, जनपद बास्तानार में 37, जनपद लोहण्डीगुड़ा में 40, जगदलपुर में 72, जनपद तोकापाल में 34, जनपद बकावंड में 130, जनपद बस्तर में 88 और नगर पंचातय बस्तर में 1 सेंटर बनाया गया है। प्रशासन द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में रह रहे सभी व्यक्तियों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। आयुष विभाग के द्वारा इन केंद्रों में रह रहे लोगों को रोग प्रतिरोधक दवाई के साथ-साथ ही स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा का सेवन भी करवाया जा रहा है। सेंटरो में मानसिक तनाव को कम करने के लिए सुबह-सुबह योगासन भी करवाया जा रहा है

Related Articles

Back to top button