लोगों की कैश हेल्प ना कर के इकॉनमी बर्बाद कर रही है सरकार: राहुल गांधी | The government is ruining the economy by not helping people cash says Rahul Gandhi | nation – News in Hindi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस (Congress) पिछले कई हफ्तों से सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि गरीबों, मजदूरों और एमएसएमई की वित्तीय मदद की जाए.
गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘सरकार लोगों और एमएसएमई (MSME) को नकद सहयोग देने से इनकार करके हमारी अर्थव्यवस्था को सक्रियता के साथ नष्ट कर रही है. यह नोबंदी 2.0 है.’
गौरतलब है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पिछले कई हफ्तों से सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि गरीबों, मजदूरों और एमएसएमई की वित्तीय मदद की जाए. उनका कहना है कि लोगों को खातों में अगले छह महीनों के लिए 7500 रुपये महीने भेजे जाएं और तत्काल 10 हजार रुपये दिए जाएं.
भारत में लॉकडाउन को विफल करार दिया- राहुलइससे पहले राहुल गांधी ने कई यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने और उसे हटाने के बाद कोविड-19 के मामले में कमी आने का हवाला देते हुए शुक्रवार को भारत में लॉकडाउन को विफल करार दिया.
राहुल ने ब्रिटेन, जर्मनी, स्पेन और इटली में लॉकडाउन लगाने और उसे हटाने के बाद कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी होने, लेकिन भारत में संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी होने से संबंधित ग्राफ ट्विटर पर शेयर किया. राहुल ने कहा, ‘एक विफल लॉकडाउन ऐसा दिखता है.’
First published: June 6, 2020, 12:54 PM IST